देश

UP Board Result 2024: अगर नहीं खुश हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट से तो 14 मई तक करें स्क्रूटनी के लिए आवेदन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

UP Board Result 2024: शनिवार यानी 20 अप्रैल को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा-10 और 12 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव और माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकान्त शुक्ल ने परीक्षा परिणाम घोषित किया था और बताया था कि हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत तो वहीं इंटर में 82.60 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. टॉपर की लिस्ट में भी हर बार की तरह इस बार बेटियां ही शामिल हैं. हालांकि अगर किसी को ये महसूस होता है कि उसे सही नम्बर नहीं मिले हैं, जबकि उसने परीक्षा के दौरान सारे सवालों के जवाब दिए थे तो निराश होने की जरूरत नहीं है. स्क्रूटनी के जरिए छात्र अपने सही अंकों को हासिल कर सकते हैं.

ऑनलाइन करें आवेदन

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने बताया कि अगर रिजल्ट के बाद छात्र और छात्राएं अपने नम्बरों से खुश नहीं हैं तो वे स्क्रूटनी के लिए 14 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर छात्र और छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि लिखित और प्रयोगात्मक खंड के लिए 500 रुपए प्रति प्रश्न पत्र की दर निर्धारित की गई है. सचिव ने आगे बताया कि आवेदित विषयों के लिए निर्धारित शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करना होगा.

ये भी पढ़ें-UP Board Result: यूपी बोर्ड की परीक्षा में छात्राएं निकलीं आगे, कक्षा-10 में प्राची निगम और 12 में शुभम वर्मा ने किया टॉप, देखें टॉपर लिस्ट

ये बने टॉपर

बता दें कि इस बार की हाईस्कूल की परीक्षा में 12,38,422 छात्र और 12,23,604 छात्राएं पास हुई हैं. सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है तो वहीं फतेहपुर की दीपिका सोनकर ने 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और सीतापुर की ही नव्या सिंह ने 98 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई है. वहीं इंटर में सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं बागपत के विशु चौधरी ने 97.60 प्रतिशत के साथ दूसरे और अमरोहा की काजल सिंह 97.60 प्रतिशत अंकों साथ तीसरे स्थान पर हैं. तो वहीं इंटर की परीक्षा में 86.05 प्रतिशत छात्र और 93.40 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण रही हैं. इंटर में कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 10,43,289 छात्र तथा 9,82,778 छात्राएं शामिल हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

Archana Sharma

Recent Posts

Lok Sabha Elections 2024: वोट डालने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक दलों के लिए कही ये बात, Video

मायावती ने कहा, "मैंने मतदान कर दिया है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं…

16 mins ago

जम्मू-कश्मीर में वोट डालने के लिए उमड़ा जनसैलाब, इस पोलिंग बूथ पर सबसे पहले 99 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट- Video

बारामुला सीट पर जारी मतदान के दौरान वोटर्स में गजब का उत्साह देखने को मिल…

55 mins ago

Lok Sabha Elections-2024: पांचवें चरण के मतदान के लिए PM मोदी ने युवा व महिला मतदाताओं से की ये खास अपील

पीएम ने कहा है कि इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि…

2 hours ago

Election 2024 Live Updates: पांचवें चरण में देश की 49 सीटों पर हो रहा मतदान, लोगों में दिख रहा गजब का उत्साह

जिन सीटों पर आज चुनाव हो रहा है, उनमें महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की…

2 hours ago