देश

UP News: SDM ज्योति मौर्य जैसा मामला कानपुर देहात से आया सामने, नर्सिंग का कोर्स करवाने वाले पति ने कहा, अब पत्नी कहती हैं, “मैं काला हूं और मेरा स्टेटस उससे मैच नहीं करता”

-अभय अवस्थी 

UP News: वर्तमान में यूपी में चर्चा का विषय बना SDM ज्योति मौर्य के जैसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से भी सामने आया है. यहां पति (अर्जुन सिंह) ने अपनी पत्नी (सविता मौर्य) को पढ़ा लिखाकर नर्सिंग का कोर्स करा दिया और उसकी नौकरी लग गई तो वह अब बोल रही है कि वह उसे प्रताड़ित करता है और काला है. अब वह उसके साथ नहीं रहेगी. इस मामले में उसके पति अर्जुन ने पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं तो वहीं एक ताजा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुनाई दे रहा है कि सविता अपने पति के टुकड़े करा देने की बात कर रही है. दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो सविता का ही है.

इस मामले में जानकारी सामने आ रही है कि, अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम से प्रभावित होकर अर्जुन ने अपनी पत्नी सविता को पढ़ा लिखा काबिल बनाया लेकिन अब उसका नाम भी धोखा खाए पति आलोक मौर्य के नाम की लिस्ट में जुड़ गया है. बता दें कि, कानपुर देहात के मैथा में रहने वाले अर्जुन की शादी 2017 में बस्ती जिले की रहने वाली सविता मौर्य के साथ हुई थी. सविता मौर्य में पढ़ाई की लगन देखकर अर्जुन ने सविता को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाने का फैसला किया और नर्सिंग कराने के लिए सविता का दाखिला मंधना में बने “रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल साइंस” में करा दिया. तो वहीं वह खुद मजदूरी कर पैसों को इकट्ठा करने लगा ताकि पत्नी की पढ़ाई पूरी करा सके. इसके बाद उसकी पत्नी को दिल्ली में नौकरी मिली और वह नौकरी करने दिल्ली चली गई. इस सम्बंध में अर्जुन ने आगे बताया कि दिल्ली में ही नौकरी करते वक्त उसे सविता पर शक होने लगा था. इस पर उसने उसे वापस बुला लिया और फिर तमाम सिफारिश लगवाकर सविता को कानपुर देहात के रसूलाबाद के नारखुर्द में बने स्वास्थ्य केंद्र में लगवा दिया, जहाँ उसे अच्छी खासी पेमेंट मिलने लगी.

ये भी पढ़ें- SDM ज्योति मौर्य और मनीष दुबे का क्या है रिश्ता ? सवाल पर भड़के महोबा जिला कमांडेंट, बोले- जबरदस्ती नहीं

बदल गए थे तेवर

अर्जुन ने बताया कि अच्छी पेमेंट मिलने के बाद ही सविता के तेवर और मिजाज बदल गए थे. अर्जुन ने आरोप लगाते हुए बताया कि सविता उससे दूरी बनाने लगी और कहने लगी तुम काले हो. हमारा तुम्हारा स्टेट्स हमसे मेल नही करता. इसी के बाद विवाद शुरू हुआ. तो वहीं अर्जुन का कहना है कि उसने कर्ज लेकर पत्नी की पढ़ाई कराई थी. वह कर्ज में डूबा है तो पत्नी अब विवाद कर रही है और एक पैसा भी नहीं दे रही है. वहीं इस मामले में सविता से मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. बता दें कि यह पूरा घटनाक्रम 8 जुलाई को सामने आया है.

वायरल हुआ ऑडियो

वहीं इस मामले में एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसे सविता का बताया जा रहा है जो कि अपने पति अर्जुन से बात कर रही है. इस ऑडियो में बस्ती जिले की सविता मौर्य अपने पति अर्जुन को टुकड़े कराने की धमकी दे रही हैं. इसी के साथ ऑडियो में अजुर्न को सविता मौर्य गन्दी-गन्दी गाली देती सुनाई दे रही हैं. सविता अपने पति अर्जुन से कह रही है भगवान भी उतर आए फिर भी मैं तेरे साथ नहीं रहूंगी और किसी और से भी शादी नहीं करुंगी. फिलहाल इस वायरल ऑडियो की भारत एक्सप्रेस पुष्टि नहीं करता है.

जानें क्या है ज्योति मौर्य का मामला

बता दें कि हाल ही में पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य में पति पर दहेज मांगने को लेकर आरोप लगाया है तो वहीं उनके पति आलोक मौर्य ने उनसे अवैध रिश्तों का खुलासा किया है और कहा है कि महोबा जिला कमांडेंड मनीष दुबे के साथ उनके अवैध सम्बंध हैं. इसलिए रास्ते से उनको हटाने के लिए ही ज्योति उन पर आरोप लगा रही हैं, जबकि उन्होंने ही ज्योति को पीसीएस की तैयारी करवाई और पढ़ा लिखाकर अधिकारी बनवाया. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

‘मैं उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा…’ IPL में प्रदर्शन को लेकर बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का अगला कार्यभार अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में एक जून…

40 mins ago

रामपुर लोकसभा सीट की EVM से संबंधित वीडियो फुटेज को सुरक्षित रखेंगे: निर्वाचन आयोग ने अदालत से कहा

न्यायमूर्ति ने आयोग के इस बयान को रिकार्ड में शामिल किया और कहा कि याचिकाकर्ता…

1 hour ago

दिल्ली में नीट पेपर सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक यह मामला पांच मई को तब सामने आया, जब तिलक मार्ग इलाके…

2 hours ago

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूयॉर्क का आइजनहावर पार्क स्टेडियम तैयार, 34 हजार दर्शक उठाएंगे मैच का लुफ्त

34 हजार लोगों की क्षमता वाले इस स्‍टेडियम का उद्घाटन दुनिया के सबसे तेज धावक…

2 hours ago

आगरा-दिल्ली और कानपुर में आयकर विभाग के छापे, जूते बनाने वाली कंपनी से 40 करोड़ जब्त, नोटों की गिनती जारी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा उत्तरप्रदेश के आगरा, कानपुर और दिल्ली में कुछ कंपनियों के विरुद्ध…

3 hours ago

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में 6 महीने के अंदर PoK भारत का हिस्सा बन जाएगा: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के पालघर में एक सभा के दौरान…

3 hours ago