देश

Banda : बांदा में मुख्तार अंसारी के करीबी के घर पर चला बुलडोजर, 7 लाख रुपये बरामद

UP News: बाहुबली मुख्तार अंसारी के दो करीबी ठेकेदारों के घरों पर बुलडोजर चला है. हाल ही में चित्रकूट की जेल में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से बहू निकहत की गुपचुप मुलाकात के मामले में जांच की जद में आए बांदा के दो ठेकेदारों को एसटीएफ ने उठाया था. उनके पूछताछ की गई थी. इसी के बाद मुख्तार अंसारी परिवार से संलिप्तता पाए जाने पर मंगलवार को इनके घरों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है.

सबसे पहले खाई पार निवासी ठेकेदार इफ्तिखार खान के घर पर सुबह करीब 10.45 बजे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई. इसके बाद ठेकेदार रफीकुशमद के घर पर बुलडोजर चलाया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि सुबह ही शहर कोतवाली अंतर्गत खांईपार मोहल्ले में रहने वाले सिंचाई विभाग के ठेकेदार इफ्तिखार के घर पर पुलिस प्रशासन दल बल के साथ पहुंचा था. सभी घर के लोगों को बाहर निकाल कर, मेन गेट और उसके बगल से लगी दुकान तथा मकान का छज्जा ढहा दिया गया. परिजनों ने बताया कि उन्होंने मकान का नक्शा बनवा रखा है, लेकिन प्रशासन का कहना था कि मकान के आगे निकला छज्जा अवैध है इसलिए इसे ध्वस्त किया गया है.

पढ़ें इसे भी- Chitrakoot Jail Case: चित्रकूट जेल कांड में जेलर गिरफ्तार, बरामद हुए घूस के लाखों रुपए, लाइट बंद करके विधायक अब्बास अंसारी को मिलाया जाता था पत्नी से, घंटों बीताते थे क्वालिटी टाइम

इसी से लगी एक दीवार भी गिराई गई है. ठेकेदार इफ्तिखार खान को भी एसटीएफ ने पूछताछ के लिए उठाया था. इसके बाद जहां रात में पुलिस की एक टीम ने पत्रकार जफर के घर में तलाशी ली थी वही खाई पार स्थित ठेकेदार के खांईपार के घर में भी छापामार कार्रवाई करने पहुंची थी और आज सुबह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

इसके बाद प्रशासन का यह कारवां दूसरे ठेकेदार रफीकुशमद के ईदगाह स्थित मकान में पहुंचा. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, यह मकान नया बन रहा है. इस मकान में भी छज्जा का निर्माण अवैध पाया गया हालांकि इस मकान का भी ठेकेदार द्वारा नक्शा बनवाया गया है. प्रशासन ने इस मकान का छज्जा दीवार और गेट तोड़ दिया. इसी क्रम में इनके पुराने मकान पर भी कार्रवाई की गई है. इसी के साथ ठेकेदार रफीकुशमद के घर से सात लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं. आरोप है कि दोनों अंसारी को रसद सहायता प्रदान करते थे. इनके घरों से जब्त की गई लाइसेंसी दोनाली बंदूक व गोलियों की जांच की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

4 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

7 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

7 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

7 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

7 hours ago