देश

Irfan Solanki: सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी की बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में पुलिस ने कसा शिकंजा

Kanpur News: कानपुर से सपा के विधायक इरफान सोलंकी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक मामले में जेल में बंद इरफान सोलंकी के बाद अब कानपुर पुलिस उनकी पत्नी नसीम सोलंकी पर शिकंजा कसने जा रही है. जानकारी सामने आ रही है कि कानपुर नई सड़क में हुई हिंसा के आरोपी हाजी वसी की कंपनी हमराज कंस्ट्रक्शन में उनके निदेशक होने या न होने की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी. इस मामलें में नसीम का दावा है कि वह कंपनी से 2018 में इस्तीफा दे चुकी हैं. वहीं क्राइम ब्रांच ये जांच करेगी कि वह पिछले साल तक कंपनी की बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर रही हैं या नहीं. इसी के साथ ये भी जांच की जाएगी कि कंपनी से नसीम को क्या लाभ मिल रहा था और दस्तावेजों से किस तरह की हेरफेर की गई है.

कानपुर हिंसा का आरोपी है हाजी वसी

हाजी वसी कानपुर हिंसा का आरोपी है और वह  बड़ा बिल्डर है. नई सड़क में बीते वर्ष तीन जून (शुक्रवार) को भाजपा नेता नुपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी और जमकर दो पक्षों में टकराव हुआ था और पत्थरबाजी, बम और फायरिंग तक हुई थी. इस घटना को योजना बनाकर अंजाम दिया गया था. इस पूरी घटना को लेकर बिल्डर हाजी वसी पर फंडिंग करने का आरोप लगा था. पुलिस छानबीन में उसके खिलाफ सबूत भी मिले थे. इसी के बाद पुलिस ने उसे इस घटना का आरोपी बताया था. इसके बाद पुलिस ने उस पर शिकंजा कसते हुए उसकी कई इमारतों को सील कर दिया था. साथ ही उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. अब इसी मामले में सपा विधायक की पत्नी के लिंक को भी पुलिस खंगालने में जुटी है क्योंकि उसकी हमराज कंस्ट्रक्शन कंपनी में निदेशक के तौर पर नसीम सोलंकी थीं. वहीं विधायक के भाई रिजवान का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मीडिया में प्रकाशित खबरों के माध्यम से हमराज कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक के विषय में गलत सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि उसमें जो भी फार्म हैं, उन्हे गलत तरीके से भरा गया, ऐसी जानकारी मिली है. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि इस प्रकार की कई और भी सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जो संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आती हैं. इस पूरे प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच को दी गई है. यदि जांच में सत्यता पाई जाती है, तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: ऑनलाइन गेम के जरिए नाबालिग बच्चों का धर्मांतरण कराने के आरोपी शाहनवाज बद्दो को लाया गया गाजियाबाद, पुलिस ने लिया 72 घंटे की रिमांड पर

इस मामले में सपा विधायक बंद हैं जेल में

बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी मौजूदा समय में कानपुर के महाराजगंज जेल में बंद हैं. पिछले कुछ महीनों में सपा विधायक पर 6 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई में विधायक इरफान सोलंकी के साथ ही उनके भाई रिजवान सोलंकी और विधायक के गुर्गे हिस्ट्रीशीटर इजराइ आटे वाला, मोहम्मद शरीफ, शौकत अली को आरोपी बनाया है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

9 mins ago

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़, फेंके गए टमाटर, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…

19 mins ago

Delhi: सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बूंदाबांदी, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…

41 mins ago

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

9 hours ago

कुवैत यात्रा के समापन पर PM Modi को कुवैत के प्रधानमंत्री ने दी विशेष विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…

9 hours ago

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

10 hours ago