देश

Navya Ayodhya : श्रीलंका, नेपाल और दक्षिण कोरिया ने भी मांगी जमीन, जानें कब और किन गांवों में बसेगा वैदिक शहर, फर्स्ट फेज में कौन-कौन से काम होंगे

Navya Ayodhya Project : राम नगरी अयोध्या में जहां एक और भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है तो वहीं वैदिक सिटी के रूप में आकार लेने वाली ग्रीनफील्ड टाउनशिप नव्य अयोध्या को लेकर भी प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. पड़ोसी देशों नेपाल, श्रीलंका व दक्षिण कोरिया ने भी यहां पर जमीन की मांग की है. संवाददाता ने बताया कि तीनों देशों ने पांच-पांच एकड़ जमीन की मांग की है. हालांकि, देश के 15 राज्य पहले ही टाउनशिप में जमीन मांग चुके हैं. सबसे पहले यहां पर गुजरात को भूखंड आवंटित किया गया था.

21 अक्टूबर तक ली जाएंगी आपत्तियां

बता दें कि कुल 1852 एकड़ में नव्य अयोध्या योजना आकार लेगी. दो चरणों व छह क्षेत्रों में योजना को बांटा गया है. पहले चरण में 539 एकड़ जमीन की आवश्यकता बताई जा रही है तो वहीं पूरी योजना के लिए 1407 एकड़ जमीन में से 90 फीसदी से ज्यादा खरीद ली गई है. इसी के साथ जो विस्तारित क्षेत्र 248 एकड़ का है, उसके लिए 21 अक्टूबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं. इसके बाद सुनवाई होगी और फिर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मिशन-80 को लेकर भाजपा का नया मास्टर प्लान, कुर्मी वोट बैंक को साधने के लिए बनाई ये रणनीति

दीपोत्सव के बाद शुरू होगा पहले चरण का काम

इस सम्बंध में आवास विकास के अधिशासी अभियंता ओपी पांडेय ने मीडिया को जानकारी दी कि, पहले चरण का काम दीपोत्सव के बाद से शुरू होने जा रहा है. इसी के साथ उन्होंने जमीन को लेकर जानकारी दी और बताया कि अयोध्या के मांझा, मांझा तिहुरा, मांझा बरेहटा और शाहनेवाजपुर के गांवों में जमीन खरीदी गई है. तो वहीं यहां पर कई धार्मिक संस्थानों ने भी जमीन खरीदने के लिए मौखिक आवेदन किया है. इनमें तिरुपति बालाजी ट्रस्ट भी शामिल है. ओपी पांडेय ने बताया कि, अन्य देशों को किस प्रक्रिया से जमीन देनी है, यह सरकार तय करेगी.

 

गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर किया जाएगा विकसित

नव्य अयोध्या प्रोजेक्ट को लेकर ओपी पांडेय ने आगे बताया कि, इसको हाईटेक सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा. इसको गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर वैदिक सिटी बसाने की तैयारी की जा रही है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि इसीलिए गुजरात की गिफ्ट सिटी की व्यवस्थाओं का भी अध्ययन कर लिया गया है. योजना में 80 देशों के गेस्ट हाउस, राज्यों के अतिथि निवास के साथ ही मठ-मंदिर व आश्रम भी बनाए जाएंगे.

 

होटल, मॉल की जमीन नीलामी से बिकेगी

अधिशासी अभियंता ओपी पांडेय ने मीडिया को बताया कि, अयोध्या की नई आवासीय योजना में लगभग पांच फाइव स्टार व 15 अन्य होटलों का प्रस्ताव है. यहां पर कुछ शॉपिंग मॉल भी बनाए जाने का प्रस्ताव है. इसके लिए जमीन को नीलामी से बेचा जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां से रामजन्मभूमि की दूरी मात्र 3 किलोमीटर होगी और नव्य अयोध्या से सीधे रामजन्मभूमि को जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि, राष्ट्रीय राज्यमार्ग के दोनों तरफ ये योजना आकार ले रही है, इसलिए इस योजना को आपस में जोड़ने के लिए हाईवे को एलीवेट कर अंडरपास बनाया जाएगा व ग्रीन सिटी नव्य अयोध्या के ऊपर से एनएच-27 गोरखपुर-लखनऊ हाईवे जाएगा तथा इसी हाईवे के नीचे दोनों तरफ वैदिक सिटी बसाई जाएगी. अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि, एनएचएआई की इंजीनियरिंग टीम इस क्षेत्र में हाईवे की सड़क को ऊंचाई पर लिफ्ट करने की डिजाइन को तैयार करने में जुटी है.

  • भारत एक्सप्रेस
Archana Sharma

Recent Posts

‘पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है’— दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी फतह करने वाली पहली कश्मीरी लड़की नाहिदा

नाहिदा के जज्बे से लड़के-लड़कियां सबक ले सकते हैं. वो पर्वतारोहण करने के साथ-साथ अपनी…

2 hours ago

तालिबान ने कहा- चीन की बस पर जो हमला हुआ..उसमें हमारा हाथ नहीं था, हम जांच में पाकिस्तान की कोई मदद नहीं करेंगे

अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि चीन के नागरिकों को निशाना बनाना…

2 hours ago

Sikkim Assembly Election 2024: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया की विधानसभा चुनाव में हार, 10 साल में छठी बार मिली शिकस्त

रविवार को हुए मतगणना में बरफंग सीट पर सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिकशाल दोरजी…

3 hours ago

3 जून को होगी Zee समूह की ‘मीडिया मीट प्रेस कॉन्फ्रेंस’, डॉ. Subhash Chandra भी होंगे शामिल

Zee न्यूज नेटवर्क की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रेस की स्वतंत्रता, न्यूज सेक्टर और प्राइवेट…

4 hours ago

क्यूबा को बर्बादी से उबारने के लिए भारत ने भेजी 90 टन राहत सामग्री, दाल-चावल, जीवन रक्षक दवाओं की खेप भी पहुंचाई

भारत ने क्यूबा को दाल-चावल के साथ जीवन रक्षक दवाओं की खेप भिजवाई है. क्यूबा…

4 hours ago