सचिन शर्मा
UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है. यहां डेढ़ लाख में बेची गई एक बिल्ली रास्ते से ही गायब हो गई है और बिल्ली का मालिक अब परेशान है. जिसको बिल्ली बेची गई थी, उसने भी फोन उठाना बंद कर दिया है और जो बिल्ली लेकर जा रहा था, उसका भी फोन बंद हैं. इस पर बिल्ली मालिक ने एसएसपी श्लोक कुमार को लिखित शिकायत दी है. इस पर पुलिस अधिकारी ने जांच करने की बात कही है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक बुलंदशहर नगर कोतवाली निवासी मोहम्मद आलम ने हैदराबाद के कैट लवर तबरेज को डेढ़ लाख रुपये में बिल्ली बेची थी, जिसका नाम रोज था और ये तय हुआ था कि जब बिल्ली उस तक पहुंच जाएगी तब ऑनलाइन आलम को पैसे भेज दिए जाएंगे. हालांकि तबरेज ने मोहम्मद आलम को बतौर पेशगी 88 हजार रुपए पहले दे दिए थे. मोहम्मद आलम ने बताया कि तीन मार्च को गुजरात के अहमदाबाद की ट्रांसपोर्ट कम्पनी लब्बेक को बिल्ली लेकर हैदराबाद जाना था. ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने 24 घंटे में बिल्ली को हैदराबाद पहुंचाने की बात कही थी, लेकिन कुछ घंटे बाद ही उसका फोन बंद हो गया.
ये भी पढ़ें- UPSSSC UP Lekhpal Result 2023: यूपी लेखपाल परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, 27455 उम्मीदवारों का हुआ चयन
इस पर हैदराबाद में तबरेज से बात की तो उन्होंने भी बिल्ली न मिलने की बात कही. मोहम्मद आलम ने कहा कि ट्रांसपोर्ट मालिक अनस का फोन लगातार बंद होने के बाद और हैदराबाद बिल्ली न पहुंचने के कारण उसे तबरेज के 88 हजार भी लौटाने पड़े. ऊपर से अभी तक बिल्ली भी नहीं मिली है. मोहम्मद आलम ने बताया कि वह पिछले दो महीने से पुलिस के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक न तो ट्रांसपोर्ट मालिक का पता चला है और न ही उनकी बिल्ली मिली है. परवेज ने कहा कि इस पर अब एसएसपी श्लोक कुमार को तहरीर दी है. इस पर उन्होंने पूरे मामले की जांच का भरोसा दिया है.
बता दें कि बुलंदशहर से जो बिल्ली गायब हुई है, वह इंग्लैंड ब्रीड की बताई जा रही है, जो कि World cat federation Germany में रजिस्टर्ड है और उसकी कीमत 1.50 लाख रुपये है. बिल्ली का नाम रोज है. बिल्ली मालिक मोहम्मद आलम ने बताया कि वह लॉकडाउन के समय से ही इस बिल्ली को पाल रहे थे और हैदराबाद में रहने वाले तबरेज से एक कैट लवर ग्रुप से उनका परिचय़ हुआ था. इसी के बाद बिल्ली को लेकर सौदा हुआ था.
-भारत एक्सप्रेस
Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…
उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…