UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज है. सभी राजनीतिक दल जोर आजमाइश में लगे है. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी निकाय चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के नेताओं ने निकाय चुनाव की तैयारी कर रखी है. प्रत्याशियों पर विचार जारी है, जल्दी ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा.
ओम प्रकाश राजभर ने वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) अकेले लड़ेगी. किसी दूसरे दल के साथ इस चुनाव में पार्टी का गठबंधन नहीं होगा. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के समय देखा जाएगा कि किसी पार्टी से गठबंधन करना है या फिर नही.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के दौरान आरक्षण को लेकर सरकार से पूछे गए सवाल पर राजभर ने कहा कि जब अखिलेश यादव की सरकार थी, तो वो भी मनमानी किए थे, अब बीजेपी की सरकार है तो ये भी मनमानी कर रहे है तो क्या बुरा कर रहे है.
उन्होंने कहा कि आरक्षण जितना होना चाहिए, उतना तो होना ही चाहिए. चाहे वो पिछड़ों का हो, दलितों का हो, सामन्य वर्ग का हो, जिसका जो हिस्सा है, रिजर्वेशन है वो मिलना चाहिए. 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग को मिल जाए. 27 प्रतिशत पिछड़ों का है वो मिल जाए. 22 प्रतिशत अनुसूचित जाति का है वो उनको मिल जाए. कोई विवाद नहीं है, ये मिलना चाहिए. अगर इनको नहीं मिलता है तो अन्याय है.
ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का आदेश, 20 दिसंबर तक अधिसूचना जारी करने पर रोक
अखिलेश-शिवपाल के एक होने पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए ओपी राजभर ने कहा कि सपा गलत उत्साहित है. 2014 में खुद नेता जी चुनाव लड़े, 2.5 लाख से जीते. 2019 में बीएसपी-सपा गठबंधन था तब नेता जी 94 हजार वोट से जीते. सपा ने कौन सा काम कर दिया दो साल में, जो वो जीत गई. एक काम सपा बता दे. नेता जी के निधन पर लोगों के दिलों में सहानुभूति थी. नेता जी के सम्मान में मैनपुरी के लोगों ने वोट दिया है, न कि सपा के काम पर.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…