देश

UP Nikay Chunav Results: यूपी नगर निकाय चुनाव में BJP का विजय रथ बढ़ा आगे, सपा-बसपा और कांग्रेस का जानें क्या रहा हाल?

UP Nikay Chunav- 2023 Results: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाय चुनाव को लेकर जारी मतगणना में भाजपा ने प्रदेश की तमाम सीटों पर भगवा लहरा दिया है और इसी के साथ नगर निगम तक जाने का रास्ता भी साफ कर लिया है. इसी के साथ लोकसभा चुनाव 2024 में भी जीत दर्ज करन लेने के संकेत दे दिए हैं. निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों ने सपा के कई धुरंधर पार्षदों को बड़ी मात दी है. जानकारी सामने आ रही है कि इस बार भाजपा ने गत वर्ष की अपेक्षा अधिक सीटें प्राप्त की हैं. इस तरह से भाजपा ने लोकसभा, विधानसभा के बाद नगर निगम चुनाव में भी जीत का परचम लहराकर विपक्षी दलों को मात दे दी है.

सीएम योगी का चला जादू

उत्तर प्रदेश में महापौर का चुनाव मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद,आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली,अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, मुरादाबाद, गोरखपुर नगर निगम में हुआ था. इस बार दो चरणों में 4 और 11 मई को वोटिंग हुई थी. चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ ही ब्रांड चेहरों ने भी मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम पासे फेंके थे और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया था व अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट डालने की अपील की थी. भाजपा की ओर से जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही दोने डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्रियों ने भी जनता से वोट मांगे थे तो वहीं सपा की ओर से अखिलेश के साथ ही डिंपल और आजम खान ने कमान संभाली थी. जिसमें सबसे ज्यादा सीएम योगी के भाषण का जादू चला और प्रदेश के तमाम जिलों में भाजपा ने अपना विजयी रथ दौड़ाया और यूपी की सभी 17 मेयर सीटों पर भाजपा ने बढ़त बना रखी है. तो वहीं बरेली में भाजपा मेयर पद प्रत्याशी उमेश गौतम ने निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर को 56328 वोटो से हराकर जीत की हासिल कर ली है. उमेश गौतम लगातार दूसरी बार मेयर बनने में कामयाब हुए हैं. वहीं कानपुर में भी प्रमिला पांडेय दूसरी बार मेयर बनने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- UP Assembly Bypoll Results: रामपुर की स्वार सीट पर BJP समर्थित अपना दल (एस) की हुई जीत, सपा के कद्दावर नेता आजम खान आउट

लोकसभा चुनाव 2024 का रास्ता साफ!

बता दें नगरीय निकाय चुनाव 17 महापौर और 1420 पार्षदों के साथ ही नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष व नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्यों व नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव हुआ था, जिसमें से 17 महापौर और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए थे. यूपी में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ. मतदाताओं ने नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों की किस्मत का फैसला करने के लिए भी मतदान किया. इस तरह से कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में उतर कर अपना भाग्य अजमाया. इन पदों पर भी भाजपा के सिर पर ही सेहरा बंधते हुए नजर आ रहा है. हालांकि कई जगहों पर भाजपा को पार्षद व अध्यक्ष पद के लिए हार का मुंह देखना पड़ा है लेकिन मेयर की सभी सीटों पर कब्जा जमा कर भाजपा ने लोकसभा 2024 का रास्ता साफ कर लिया है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

IPL 2024: पूर्व क्रिकेट अंबाती रायडू ने बताया, ये टीम खेलेगी क्वालीफायर-2

फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी का छह मैचों से जीत का सिलसिला जारी…

12 mins ago

दिल्ली HC ने आजीवन कारावास की सजा पाए आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पांच सदस्यों की सजा घटाकर 10 साल के कठोर कारावास की सजा कर दी

न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत एवं न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने यह फैसला अभियुक्त बिलाल…

17 mins ago

1984 के पुल बंगश सिख हत्या मामले में 30 मई को अगली सुनवाई, कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर हैं आरोपी

सीबीआई ने 16 अप्रैल को आरोप तय करने पर अपनी दलीलें पूरी कीं थी। जांच…

24 mins ago

PM मोदी काशी में करीब 25 हजार महिलाओं से करेंगे सीधा संवाद, योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षिकाएं, एनजीओ संचालित…

37 mins ago

सुप्रीम कोर्ट का 78 वर्षीय महिला की डाक मतपत्र से वोट डालने की मांग पर विचार करने से इनकार

याचिकाकर्ता सरला श्रीवास्तव लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निर्वाचन क्षेत्र से डाक मतपत्र से…

1 hour ago