UP Nikay Chunav: नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी गणित लगाने लगे हैं. कोई ब्राह्मण, तो कोई ओबीसी और मुस्लिम वोट साधने के लिए अपने-अपने समीकरण साधने में लगा है. इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने सहारनपुर से इमरान मसूद की भाभी खदीजा मसूद को मेयर प्रत्याशी घोषित कर बड़ा दांव खेला है. अब बसपा खदीजा के सहारे यहां मुस्लिम वोट साधेगी.
यहां महापौर का पद महिला के लिए आरक्षित होते ही बसपा ने इमरान मसूद की पत्नी सायमा को प्रत्याशी घोषित करने का मन बनाया था, लेकिन अब बसपा के साथ ही काजी घराने ने भी मन बदल लिया है और खदीजा को आगे किया है. खदीजा मसूद के नाम को लेकर बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने इमरान मसूद के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सहारनपुर नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर शाजान मसूद की पत्नी खदीजा मसूद के नाम की घोषणा की गई है. इस मौके पर पत्रकारों ने बसपा में गुटबाजी के बारे में पूछा तो राईन ने जवाब दिया कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है.
ये भी पढ़े- UP Nikay Chunav: बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर दिखा ओपी राजभर का झुकाव, सपा को बताया भाजपा की ए पार्टी
बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक इमरान मसूद ने भाभी को लेकर दावा किया कि जीत उनकी ही होगी और इस बार नगर निगम में सब कुछ नीला ही होगा.
खदीजा मसूद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. काजी रशीद मसूद के पुत्र शाजान मसूद की पत्नी हैं. खदीजा मुस्लिम समाज के पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखती हैं. अगर मसूद परिवार के राजनीतिक इतिहास को देखा जाए तो मसूद परिवार पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय रहा है. इस घराने की महिलाओं ने राजनीति में ज्यादा भागीदारी नहीं की है, लेकिन गंगोह नगर पालिका में रहने वाले इमरान मसूद के जुड़वा भाई नौमान मसूद की पत्नी शाजिया मसूद एक बार वार्ड सभासद का चुनाव लड़ी थीं, लेकिन वह राजनीति में सक्रिय नहीं रहीं. इसके बाद अब यह पहला मौका होगा जब महापौर चुनाव में मसूद परिवार की कोई महिला राजनीति में उतरेगी.
-भारत एक्सप्रेस
आखिरी बार 2016 में हिलेरी क्लिंटन पद के काफी नजदीक पहुंच कर भी हार गई.…
Chhath Kharna Puja 2024 Mistakes: चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत 5…
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 को वैध व…
बिहार के लोगों के लिए खास महत्व रखने वाले यह पर्व चार दिनों तक मनाया…
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने उस 'स्वर्ण युग' की वापसी का वादा किया है जब अमेरिका…
सरोजनी नगर लखनऊ से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने ट्वीट कर अखिलेश यादव से कहा,…