Mohammad Zubair: ऑल्ट न्यूज के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर पर उत्तर प्रदेश में एफआईआर दर्ज की गई है. जुबैर के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है. डासना देवी मंदिर के पुजारी नरसिंहानंद के एक सहयोगी ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ ये मामला दर्ज करवाया.
29 सितंबर को गाजियाबाद के हिंदी भवन में डासना देवी मंदिर के पुजारी नरसिंहानंद ने भाषण दिया था, जिसको लेकर उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक यूपी पुलिस ने नरसिंहानंद और उनके सहयोगियों को हिरासत में भी लिया था.
ये भी पढ़ें- J&K: निर्दलीय और मनोनीत विधायक निभाएंगे किंगमेकर की भूमिका, क्या इस फार्मूले पर बनेगी BJP सरकार?
एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद मोहम्मद जुबैर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. गाजियाबाद पुलिस ने बिना किसी जांच के एफआईआर दर्ज की है. जुबैर ने कहा कि ऐसे अन्य पत्रकार भी थे, जिन्होंने खबर दी लेकिन उनके खिलाफ जानबूझकर एफआईआर की गई है. पुलिस के अनुसार जुबैर के खिलाफ यति नरसिंहानंद सरस्वती ट्रस्ट की महासचिव उदिता त्यागी ने कविनगर थाने में दोपहर में मामला दर्ज कराई थी.
-भारत एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…
प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…