देश

UP Politics: ‘मायावती को पीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करें, तो हम सबसे पहले गठबंधन में होंगे शामिल’, ओपी राजभर का बड़ा बयान

UP Politics: रविवार को उत्तर प्रदेश में डॉ सोनेलाल पटेल की 73वीं जयंती मनाई जा रही है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल पिछड़ों को साधने में जुटे हुए हैं. गृहमंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजधानी पहुंच चुके हैं. इसी बीच सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का गठबंधन और बसपा प्रमुख मायावती को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में कानाफूसी शुरू हो गई है.

एक निजी चैनल से बात करते हुए सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने गठबंधन को लेकर कह दिया है, “अगर मायावती को पीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करें तो सुभासपा सबसे पहले गठबंधन में शामिल होगी.” उनके इस बयान के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है. उन्होंने कांग्रेस, भाजपा पर अति पिछड़ा के साथ न्याय न करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा आजादी के बाद कांग्रेस पर भरोसा जताया था कि अति पिछड़ों को रोजगार मिलेगा, उच्च शिक्षा मिलेगी. उनकी हालत सुधरेगी. इसीलिए कांग्रेस के साथ रहे, लेकिन आजादी के कई साल बाद भी उनके साथ न्याय नहीं मिला. इसके बाद भाजपा के साथ गए कि बीजेपी से 27 प्रतिशत रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा. भाजपा जाति जनगणना कराएगी, लेकिन यहां भी अति पिछड़ा को कुछ नहीं मिला.

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए किसी ने भी अति पिछड़ा को याद नहीं किया. प्रदेश में 38 प्रतिशत आबादी अति पिछड़ा वर्ग की है. इसीलिए कभी अपना दल तो कभी बसपा तो कभी सपा के साथ अति पिछड़ा वर्ग रहा. उन्होंने कहा कि सबको मिलकर मायावती को मनाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Sitapur: महिलाओं को बर्बरतापूर्वक पीटने के मामले में SHO समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, जहां थे तैनात उसी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

अमित शाह से मिलने पर बोले हमारी-उनकी कोई बात नहीं होगी

अमित शाह से मिलने के संबंध में राजभर ने कहा, “अभी देखा कि कोई बिहार से आ रहा है तो कोई दिल्ली से. एनडीए के जितने भी घटक दल हैं, सब आ रहे हैं. हम तो उस गठबंधन में हैं नहीं, जो हम उसमें जाएं. हमारी उनकी (अमित शाह) कोई बात नहीं होगी. वह अपना कार्यक्रम कर रहे हैं हम अपना कार्यक्रम कर रहे हैं.” ओपी राजभर ने कहा कि वह गांव-गांव में चौपाल का आयोजन कर रहे हैं. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह रविवार को लखनऊ के दौरे पर हैं. भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल एस डॉक्टर सोनेलाल पटेल की 73वीं जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसमें अमित शाह शिरकत कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

25 mins ago

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

52 mins ago

Sunny Leone बनी ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी! जानें, बस्तर से जुड़ी इस हैरान कर देने वाली खबर का सच

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…

1 hour ago

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत

winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…

2 hours ago

ICC CT 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख और स्थान पर होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आया सामने!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…

2 hours ago

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

2 hours ago