देश

Uttarakhand: अब जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे पर आईं दरारें, कई जगह धंसी जमीन, चारधाम यात्रा से पहले बढ़ी चिंताएं

Joshimath-Badrinath Highway: जोशीमठ में जमीन धंसने और दीवार दरकने के बाद पूरे इलाके के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. वहीं अब जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे पर दरारों ने प्रशासन की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि बद्रीनाथ हाईवे पर जोशीमठ-मारवाड़ी के बीच सड़क में कुछ नई दरारें आईं. संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. सभी गाड़ियों के लिए रोड उपयुक्त है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए सड़कों की स्थिति को ठीक कर रहे हैं.

वहीं नई दरारें नजर आने के बाद वहां पर BRO की टीम ने रेगुलर मेंटेनेंस कर दिया है और साथ ही इसकी सूचना जारी कर दी गई है. जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी के मुताबिक, ये दरारें पिछले साल भी देखी गई थीं जिनकी मरम्मत कर दी गई थी. वहीं जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे पर दरारें आने के बाद आसपास के लोगों में दशहत का माहौल है. वहीं इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि ये दरारें बढ़ भी सकती हैं.

चारधाम यात्रा से पहले बढ़ी चिंताएं

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले हाईवे पर आई दरारों ने चिंता बढ़ा दी हैं क्योंकि हाईवे की दरारें यात्रियों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं. जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे पर आई दरारों को लेकर डीएम हिमांशु खुराना ने कहा कि डीएम खुराना के मुताबिक, लोगों ने कुछ घरों में दरारें आने की शिकायत की है. उन्होंने आगे कहा कि जोशीमठ में तैनात इंजीनियरों की एक टीम घरों में दरारों का परीक्षण करने के लिए भेजी गई है, ताकि वास्तविक स्थिति का पता चल सके. वहीं जोशीमठ में कई घरों में दरारें दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर राहत केंद्रों में शिफ्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘हमारे शहर मुंबई पर हमला करने वाले नॉर्वे -इजिप्ट से नहीं आए थे, वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं’- लाहौर में बैठकर जावेद अख़्तर ने पाकिस्तान को जमकर धोया

जोशीमठ समेत उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में जमीन दरकने के कई मामले आ चुके हैं. शुरू में जोशीमठ के सैकड़ों घरों में दरारें देखी देखी गई थीं जिसके बाद स्थानीय लोगों को वहां से सुरक्षित ठिकानों पर शिफ्ट किया गया था. इसके बाद कर्णप्रयाग में भी घरों में दरारें देखी गई थीं. वहीं अब जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे पर आई दरारों ने स्थानीय प्रशासन समेत लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

US Presidential Elections: Trump या Kamla Harris… किसके आने से भारत की Economy को होगा फायदा ?

अमेरिका दुनिया की आर्थिक महाशक्ति है उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से हर देश की…

9 mins ago

टीम इंडिया को अपनी Spin बॉलिंग से नचाने वाला ये गेंदबाज ICC Player Of The Month अवार्ड के लिए हुआ नामित

अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी  प्लेयर ऑफ द मंथ…

1 hour ago

“मोदी जी अगर चाय बेचते थे तो मैं भी मजदूरी करता था”, खड़गे बोले- प्रधानमंत्री को खुली बहस की चुनौती देता हूं, क्योंकि उन्होंने…

कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की सरकार पर एयरपोर्ट, सड़क, रेल और पोर्ट बेचने का आरोप…

2 hours ago