उत्तरकाशी हिमस्खलन के दौरान लापता हुए पर्वतारोहियों में से 26 लोगों के शव बरामद कर लिए गये हैं.ये सब नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से ताल्लुक रखते हैं नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के दल में से 29 सदस्य रविवार को डोकराणी बामक ग्लेशियर क्षेत्र में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद लापता हो गए थे.अभी 3 और पर्वतारोही लापता बताए जा रहें हैं. बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे से घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. एसडीआरएफ(SDRF), एनडीआरएफ(NDRF), आईटीबीपी(ITBP) की टीम बुधवार को घटनास्थल से तीन घंटे की दूरी तक पहुंच चुकी थी. रेस्क्यू दल ने घटनास्थल की ओर बढ़ना शुरू किया. करीब साढ़े सात बजे घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. जबकि हाई एल्टीट्यूड वार वेलफेयर स्कूल गुलमर्ग की टीम मातली हेलीपैड से सीधे घटनास्थल पर उतरी. यहां से 22 शव को बरामद किए गए. इसकी जानकारी मिलते ही परिजन हेलीपैड पर जमा हो गए.
करीब दोपहर 2 बजे प्रशासन ने परिजनों को बताया कि घटनास्थल पर मौसम खराब होने के वजह से शवों को ला पाना संभव नहीं है. मौसम साफ होने का इंतजार किया जा रहा है. कुछ देर बाद परिजन निराश होकर लौट गए. संभावना जताई जा रही है कि शवों को शुक्रवार को लाया जाएगा.
घटनास्थल पर निम के 42, आईटीबीपी(ITBP) के 12, एसडीआरएफ(SDRF) के 8, हाई एल्टीट्यूट वार फेयर स्कूल गुलमर्ग (हॉज) के 14 व सेना के 12 सदस्य रेस्क्यू अभियान में लगे हुए हैं. रेस्क्यू दल के सभी सदस्य पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं.
घटनास्थल बहुत अधिक ऊंचाई पर मौजूद है. रेस्क्यू के लिए सुबह धूप आने तक का समय इंतजार किया जा रहा है. क्योंकि यहां पल-पल मौसम बदल रहा है. गुरुवार को भी यहां बर्फबारी हुई थी.
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान का द्रौपदी का डांडा-2 की ओर जाते हुए हिमस्खलन की चपेट में आया था. हादसे में जिंदा बचे निम के प्रशिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि डोकरानी बामक ग्लेशियर क्षेत्र में स्थित द्रौपदी का डांडा-2 हिमस्खलन घटना के बाद निम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि हादसा चोटी से उतरने के दौरान हुआ था. हादसे में जिंदा लौटे निम के प्रशिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि चोटी पर चढ़ने के दौरान अचानक बर्फीला तूफान शुरू हुआ हुआ जबकि उस समय दल के सदस्य चोटी से महज 100 से 150 मीटर की दूरी पर मौजूद थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…
इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…
केंद्र सरकार ने सोमवार को 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. इस फैसले…
Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने…
Akhilesh Yadav Statement: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा में…