Mukhtar Ansari Life Imprisonment: कांग्रेस नेता अवधेश राय हत्याकांड मामले में 32 साल बाद अदालत का फैसला आया है. वाराणसी के MP-MLA कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. बता दें कि 3 अगस्त 1991 को अवधेश राय को गोली मार दी गई थी.वाराणसी के चेतनगंज थाने से 50 मीटर की दूरी पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
अवधेश राय के भाई ने इस हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मृतक के भाई ने मुख्तार अंसारी के साथ-साथ पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं 32 साल तक चले इस मामले में सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने पर अदालत ने उक्त मुकदमे में फैसले के लिए 5 जून की तिथि निर्धारित की थी.
ये भी पढ़ें- Sonbhadra: तीन ट्रकों में दो करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में लंबित मुकदमे में पिछली सुनवाई पर मुख्य आरोपित पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के वकील श्रीनाथ त्रिपाठी ने 41 पृष्ठ में अपनी लिखित बहस अदालत के समक्ष पेश की थी. बता दें कि इस मामले में जहां मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं तो वहीं भीम सिंह गाजीपुर जेल में बंद है. तो वहीं इसी हत्याकांड के नामजद आरोपी कमलेश सिंह और विधायक अब्दुल कलाम की मौत हो चुकी है. वहीं पांचवे आरोपी राकेश ने अपनी फाइल अलग करवा ली थी, जिसका ट्रायल प्रयागराज सेशल कोर्ट में चल रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…