Categories: देश

Bahraich Violence: घरों पर लाल निशान के Viral Video का सच क्या है? अधिकारियों ने क्या बताया

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा के बाद अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. स्थलों पर लाल क्रॉस के निशान के Video Viral हो रहे हैं. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि निशान बहुत पुराने हैं और समय-समय पर जहां आवश्यकता होती है, वहां निशान लगाए जाते हैं.

जानकारों की मानें तो कुछ दिन पहले भी महसी के विभिन्न कस्बों में चौक चौराहों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था. महराजगंज कस्बे में कुछ जगहों पर अतिक्रमण का चिन्हांकन कर निशान लगाए जा चुके हैं. प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान बवाल के बाद एक बार फिर कस्बे में अभियान चलने के आसार दिखाई देने लगे हैं.

आरोपियों के घर गिराने पर अधिकारियों ने नहीं दिया कोई बयान

बहराइच लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि यह निशान बहुत पुराने है. समय-समय पर अतिक्रमण ड्राइव चलता है, उसी के तहत निशान लगाया है. यह निशान महराजगंज के अलावा अन्य जगह भी लगाए गए हैं. जो निशान के वीडियो वायरल हो रहे हैं. यह काफी पुराने हैं. समय-समय पर यह कार्रवाई होती रहती है. घटनास्थल से अतिक्रमण हटाने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. जो भी काम होगा गाइडलाइन के हिसाब से ही होगा.

एसडीएम ने निशानों को बताया पुराना

महसी के एसडीएम एके सिंह ने बताया कि यह निशान बहुत पुराने हैं. पब्लिक की शिकायत पर अतिक्रमण हटा था, तब यह निशान लगे थे. लोग रास्ते में अतिक्रमण बढ़ा लेते हैं. यह निशान पिछले वर्ष के हैं. आरोपियों के घर गिराने की बात पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

वहीं कुछ ग्रामीणों का ये भी कहना है कि महराजगंज कस्बे में दुकानदारों ने टीन शेड लगाकर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे रास्ता संकरा हो गया है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान गोली मारकर युवक राम गोपाल की हत्या की गई थी. उसके बाद से जिले में जगह-जगह हिंसा भड़क गई थी. हालात इस कदर बेकाबू हुए थे कि स्वयं एडीजी कानून व्यवस्था व एसटीएफ चीफ अमिताभ यश एवं सचिव गृह को बहराइच को आकर मोर्चा संभालना पड़ा था. घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को सख्त कार्रवाई का आश्वासन  दिया था.

दो आरोपियों का हुआ एनकाउंटर

मामलें में नई जानकारी है कि इस हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए हैं. उनके पैरों में गोली लगी है. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि एनकाउंटर के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये सभी हिंसा के आरोपी थे.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

दिल्ली हाई कोर्ट ने करतार सिंह मामले में विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय और MLA दिलीप कुमार पांडे से मांगा जवाब

याचीकाकर्ता करतार सिंह तंवर ने याचिका में कहा कि स्पीकर ने उनके अनुरोध वाले पत्र…

20 mins ago

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में PFI पर ED का बड़ा एक्शन, जब्त की 57 करोड़ की संपत्ति

ईडी ने दावा किया है कि पीएफआई से जुड़े सिंगापुर, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब…

37 mins ago

ASI ने सरकार से की HIV स्व-परीक्षण को नीतियों में शामिल करने की सिफारिश

ASI ने सरकार से आग्रह किया है कि HIV से बचाव के लिए एचआईवी स्व-परीक्षण…

1 hour ago

उत्तर प्रदेश: GSVM मेडिकल कॉलेज की महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ अभद्रता के मामले में डॉक्टर का हुआ तबादला

मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महिला डॉक्टर की शिकायत का संज्ञान लेते हुए…

2 hours ago