उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: GSVM मेडिकल कॉलेज की महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ अभद्रता के मामले में डॉक्टर का हुआ तबादला

कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज की महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने उर्सला अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डॉ. कुमार नीलोप्पल कटियार पर अभद्र एवं अशोभनीय व्यवहार करने के आरोप लगाये थे.  रेजिडेंट डॉक्टर ने इसकी लिखित शिकायत भी की थी.

राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शिकायत का संज्ञान लिया. उन्होंने तत्काल डॉ. कटियार का बलिया जिला चिकित्सालय में तबादला करने के आदेश दिए हैं. साथ ही अस्पताल और विभाग की छवि खराब करने के आरोप में डॉ. कटियार के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने की संस्तुति भी की है. इसके लिए प्रमुख सचिव को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मण्डलीय अपर निदेशक को जांच अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए हैं.

मरीज से अभद्रता की होगी जांच

कानपुर स्थित उर्सला अस्पताल में मरीज से अभद्रता संबंधी खबरें 16 अक्टूबर को चर्चा में आईं. डिप्टी सीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई न किये जाने पर उर्सला के निदेशक से पूरे प्रकरण की जांच कर आख्या एवं निदेशक द्वारा प्रभावी नियंत्रण न रख पाने के लिए उनका स्पष्टीकरण तलब किया है.

एक सप्ताह में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक को रिपोर्ट सौंपने को कहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि विभाग और सरकार की छवि खराब करने वाले किसी भी प्रकरण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बागपत जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था की होगी जांच

बागपत जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन जांच और अन्य अव्यवस्थाओं का मामला सामने आया है. इस मामले में डिप्टी सीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रभावी कार्रवाई कर व्यवस्थाएं ठीक कराये जाने के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम ने पूरे प्रकरण की एक सप्ताह में रिपोर्ट भी तलब की है.

अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को प्रयागराज के स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं की शिकायत मिली थी. उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य को अधीक्षक डॉ. एके सक्सेना से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अव्यवस्थाओं में सुधार कर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट मांगी है.

-भारत एक्सप्रेस

Vikas Shukla

Recent Posts

PM Modi Brazil Visit: ब्राजील पहुंचे PM Modi, वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ भारतीय समुदाय ने रियो डी जेनेरियो में किया भव्य स्वागत

पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा में नाइजीरिया के बाद जी-20 सम्मेलन में शामिल होने…

14 minutes ago

मणिपुर हिंसा: जिरीबाम में भीड़ ने राजनीतिक दलों के कार्यालय जलाए, इंफाल में फ्लैग मार्च

Manipur Violence: रविवार रात को गुस्साई भीड़ ने जिरीबाम में कई राजनीतिक दलों के कार्यालयों…

21 minutes ago

दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI, सीएम ने 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी, ग्रैप-4 लागू

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को एक्यूआई 500 के पार दर्ज किया गया. कई इलाकों में एक्यूआई…

25 minutes ago

BGT Suspense: रोहित शर्मा के बाद अब गिल के पर्थ टेस्ट में खेलने पर संशय, देवदत्त पडिक्कल को मिलेगा मौका!

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. इसमें रोहित शर्मा…

10 hours ago

Acharya Pramod Krishnam का विपक्षी दलों पर करारा वार, बोले— ‘कुछ जयचंद देश को फिर से बांटने में जुटे..’

आर्य महाकुंभ में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते…

10 hours ago

ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल थे Gentleman Advocate के नाम से मशहूर रोहिंटन थानेवाला

रोहिंटन तहेमटन थानेवाला, जिनका जन्म 16 सितंबर 1958 को इंदौर के एक प्रतिष्ठित पारसी परिवार…

10 hours ago