देश

G20: क्या सच में बदल जाएगा देश का नाम? पीएम मोदी की कंट्री नेम प्लेट पर INDIA की जगह दिखा भारत

G20 शिखर सम्मेलन का भव्य आगाज हो गया है. अगले दो दिनों तक दुनियाभर के नेता दिल्ली में उपस्थित रहेंगे. शुक्रवार शाम से ही वैश्विक लीडरों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति से जो बाइडेन से लेकर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक तक का गर्मजोशी से भारत में स्वागत हुआ. शनिवार यानी आज पीएम मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्मेलन में उद्घाटन भाषण दिया. दिलचस्प बात यह है कि प्रधानमंत्री के सामने रखी कंट्री नेमप्लेट पर इंडिया की जगह ‘भारत’ लिखा था.

देश के नाम को लेकर राजनीति गर्म

पिछले कुछ दिनों से देश का नाम इंडिया या भारत को लेकर राजनीति गर्म है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार देश का नाम बदलने जा रही है. बता दें कि मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के उद्देश्य से विपक्षी दलों ने एक गठबंधन बनाया है, जिसका नाम है INDIA. विपक्षी गठबंधन के नाम सामने आने के बाद से ही NDA सरकार देश का नाम इंडिया इस्तेमाल करने से बच रही है.

यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023: भारत ने 2500 साल पहले ही मानवता के कल्याण का दिया था संदेश- जी20 के उद्घाटन भाषण में बोले PM मोदी

इससे पहले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी नेताओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से रात्रि भोज के निमंत्रण में भी INDIA की जगह भारत में बदलाव को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त बवाल काटा था. चूंकि देश के नाम को लेकर बहस संसद के विशेष सत्र से पहले शुरू हुई है तो हो सकता है कि सत्र के दौरान नाम में बदलाव पर चर्चा की जा सकती है और पारित किया जा सकता है.

सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों का कहना है कि देश के नाम में इंडिया की जगह भारत को प्रधानता मिलनी चाहिए. हालांकि, सरकार की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि अगामी विशेष सत्र के दौरान देश के नाम पर कोई प्रस्ताव नहीं लाया जा रहा है.

पीएम मोदी की मंत्रियों को सलाह

हालांकि, पीएम मोदी ने बुधवार को कैबिनेट बैठक के दौरान अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों से ‘भारत’ मुद्दे पर राजनीतिक विवाद से बचने के लिए कहा है. उन्होंने कहा अपने पार्टी के सहयोगियों को पूरा ध्यान ‘सनातन विवाद’ पर केंद्रीत करने के लिए कहा. वहीं पीएम ने INDIA और भारत विषय पर केवल पार्टी प्रवक्ताओं को बोलने की हिदायत दी है.

बताते चलें कि संविधान के अंग्रेजी संस्करण की प्रस्तावना, “हम, भारत के लोग…” शब्दों से शुरू होती है और फिर दस्तावेज़ के भाग एक में कहा गया है “इंडिया, यानी भारत, राज्यों का एक संघ होगा.” इंडिया का नाम बदलकर केवल भारत करने के लिए संविधान में संशोधन की आवश्यकता होगी जिसे संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत से पारित करना होगा.

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

वक्त है पाकिस्तान-मुक्त विश्व का: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. लश्कर-TRF को इंसानियत…

3 hours ago

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM मोदी सऊदी अरब से रात में ही भारत के लिए रवाना

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट रहे…

3 hours ago

Positive News: मिलिए ‘ट्री मैन ऑफ इंडिया’ से, जो अब तक लगा चुके हैं 69 लाख से ज्यादा पेड़

यह स्टोरी है 'ट्री मैन ऑफ इंडिया' के रूप में पहचाने जाने वाले शख्स विष्णु…

5 hours ago

पहलगाम में हुआ आतंकी हमला नृशंसता, कायरता और अमानवीयता की पराकाष्ठा, एक-एक अपराधी को कठोरतम दंड दिया जाए: डॉ. राजेश्वर सिंह

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घटित आतंकी हमला नृशंसता, कायरता और…

5 hours ago

भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस मिसाइल का दूसरा बैच, डिफेंस एक्सपोर्ट में कायम की मिसाल

भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल का दूसरा बैच भेजा. ब्रह्मोस मिसाइल भारत के रक्षा…

5 hours ago