देश

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे यूपी के बस अड्डे

लखनऊयूपी के बस अड्डे अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की तैयारी हो रही है. इसी कड़ी में अब प्रदेश के प्रत्येक जिले में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाले बस अड्डे बनाने की तैयारी है. इसके तहत प्रथम चरण में 16 जिलों के 24 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा. इन बस अड्डों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यहां आने वाले यात्रियों के खाने-पीने से लेकर वेटिंग रूम, रेस्ट रूम समेत तमाम अनेक सुख सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए अक्टूबर में टेंडर जारी कर दिए जाएंगे.

राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने बताया कि बस अड्डों को अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस करने के लिए पीपीपी मॉडल के तहत पूरी प्लानिंग कर ली गई है. अक्टूबर में प्रथम चरण के तहत 16 जनपदों में 24 अड्डों को चिन्हित कर उन्हें विकसित करने के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. इस प्रक्रिया के दूसरे चरण में 35 बस अड्डों को चुना जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप यह कदम उठाया जा रहा है, ताकि विभिन्न गंतव्यों की ओर जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट सुविधाएं प्रदान की जा सकें.

यात्रियों के लिए ब्रांडेड सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी

इस प्रक्रिया के तहत परिवहन विभाग बस अड्डों के लिए सिर्फ जमीन मुहैया कराएगा. उस पर प्राइवेट पार्टी बस स्टैंड बनाकर देगी. कुछ वर्षो तक यह बस अड्डे प्राइवेट पार्टी के पास लीज पर रहेंगे जबकि मेंटीनेंस का जिम्मा भी पूरी तरह प्राइवेट पार्टी का रहेगा. परिवहन विभाग ने मेंटीनेंस के लिए 35 साल की अवधि तय की है. इसे जरूरत के लिहाज से आगे और भी बढ़ाया जा सकता है. बस अड्डे का 70 प्रतिशत एरिया खुला रहेगा, जहां बसों का संचालन होगा. वहीं सिर्फ 30 प्रतिशत हिस्से पर ही भवन का निर्माण होगा. इन भवनों को मॉल की तरह विकसित किया जाएगा. यहां यात्रियों के लिए ब्रांडेड सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी. तमाम फूड रिटेल चेन यहां मौजूद रहेंगे. खाने-पीने के साथ ही अन्य बड़ी खरीदारी की दुकानें भी रहेंगी. एस्केलेटर, लिफ्ट समेत तमाम अन्य सुविधाओं से इसे सुसज्जित किया जाएगा.

सरकार का पूरा फोकस गुणवत्ता पर

पीपीपी मॉडल के तहत सरकार को सिर्फ जमीन मुहैया करानी है. यात्री सुविधाओं के लिए निर्माण से लेकर बाकी सभी जरूरी चीजों का प्रबंध व खर्च प्राइवेट पार्टी को करना होगा. जमीन पर भी सरकार को एक प्रतिशत डीएम सर्किल रेट के तहत लाभ मिलेगा. इसमें हर 3 साल में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. एमडी संजय कुमार के अनुसार, सरकार का पूरा फोकस गुणवत्ता पर है. गुणवत्ता अच्छी होगी तो यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. ज्यादा लोग रोडवेज की बसों से यात्रा करेंगे. वहीं इस क्षेत्र में निवेश भी बढ़ेगा.

आईएएनएस/भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

7 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

10 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

10 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

10 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

10 hours ago