Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकतें करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. मेट्रो रेल निगम की सख्ती के बाद भी एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं. कभी गले मिलना तो कभी किस करने जैसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. ताजा मामले में दिल्ली पुलिस ने महिला के सामने हस्तमैथुन करने के आरोप में एक 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शिवम शर्मा के रूप में हुई है. बताया गया है कि आरोपी किसी दवा कंपनी में काम करता है.
बता दें कि 7 अगस्त को महिला ने मेट्रो स्टेशनों के प्रबंधन के प्रभारी सीआईएसएफ से संपर्क किया और घटना के बारे में विस्तार से बताया. शिकायत के अनुसार, महिला तुगलकाबाद स्टेशन से मंडी हाउस के लिए मेट्रो में चढ़ी, जहां वह एक दोस्त का इंतजार कर रही थी. तभी अचानक सामने खड़े लड़के ने कथित तौर पर हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया.
महिला सीआईएसएफ के पास गई और पूरी घटना बताई. लेकिन इससे पहले कि वे शर्मा को पकड़ने पहुंच पाते, वह ट्रेन में चढ़ गया और भाग निकला. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना मंडी हाउस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मेट्रो स्टेशनों के अंदर लगे कैमरों की फुटेज को स्कैन करने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी नांगलोई स्टेशन पर उतरा. पुलिस को पता चला कि आरोपी बेगमपुर में है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
डीएमआरसी के अधिकारी अनुज दयाल ने कहा, “दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ऐसे मुद्दों को बहुत गंभीरता से लेती है. इस मामले में, पुलिस को सभी आवश्यक सहायता दी गई, जिसके कारण आरोपी की गिरफ्तारी हुई.”
-भारत एक्सप्रेस
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…
अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…