नई दिल्ली – पाकिस्तान में सदी की सबसे भयानक बाढ़ ने अब दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील की थी। हालात अफसोसनाक मुकाम तक आ पहुंचे हैं। करीब 70 फीसदी पाकिस्तान बाढ़ में डूब चुका है..अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने पाकिस्तान की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा दिए हैं..तमाम देश पाकिस्तान के लिए राहत सामग्री भेज रहे हैं।सबसे महत्त्वपूर्ण पहल संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने की है। वे निजी तौर पर पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। गुतारेस ने पाकिस्तान के लिए 16 करोड़ डॉलर की मदद जुटाने का दावा किया है।
संयुक्त राष्ट्र भोजन, साफ पानी और अन्य आपातकालीन राहत आपूर्ति प्रदान करके बाढ़ प्रभावित पाकिस्तान की मदद कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के सहयोगी प्रवक्ता एरी कानेको ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि संयुक्त राष्ट्र की टीम ने मानवीय सहयोगियों के साथ 300,000 लोगों को भोजन सहायता और 55,000 लोगों को साफ पानी उपलब्ध कराया है।
कानेको ने बताया कि हमारे सहयोगियों ने प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए 14 मोबाइल क्लीनिक भी तैनात किए हैं।
इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र की टीम और मानवाधिकार सहयोगियों ने देश में शरणार्थी और मेजबान समुदायों को टेंट, प्लास्टिक तिरपाल, खाना पकाने के स्टोव, कंबल, सोलर लैंप और स्लीपिंग मैट समेत 71,000 से अधिक आपातकालीन राहत सामग्री वितरित की है।
कानेको ने बताया कि क्योंकि बाढ़ स तमाम सड़कें टूट गयी हैं , बुनियादी ढांचा तबाह हो चुका है इसलिए राहत सामग्री पहुंचाने में भारी मुश्किलें पेश आ रही हैं।, कुल मिलाकर 5,000 किलोमीटर से अधिक सड़कें और 243 पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
प्रवक्ता के अनुसार, पाकिस्तान में 11 लाख से अधिक घर गिर चुके हैं। कुल 470,000 से अधिक लोग शिविरों में रह रहे हैं।
रिकॉर्ड मॉनसून बारिश ने पाकिस्तान के एक तिहाई हिस्से को जलमग्न कर दिया है। जून के बाद से एक हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है। फसलें बर्बाद हो गई हैं और 10 लाख से अधिक घरों को क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
–आईएएनएस
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र…
पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए…
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) द्वारा वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और उनके संभावित उपयोग पर प्रकाशित…
मणिपुर में हिंसक घटनाओं के बीच कई संगठनों से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.…
क्रिकेट जगत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना प्रस्तावित है. लेकिन भारत…
ड्यूश बैंक की एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि भारत के इक्विटी बाजारों…