उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसका ताजा उदाहरण रामपुर से आया है. जहां सीएम योगी ने भ्रष्टाचार में लिप्त एक सर्किल अफसर (CO) पर कार्रवाई बड़ी कार्रवाई की है. रामपुर के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी विद्या किशोर शर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में उनका डिमोशन कर दिया है. राम किशोर शर्मा को अब सीधे सर्किल अफसर से हटाकर सिपाही बना दिया गया है.
बता दें कि ये मामला साल 2021 का है. जब विद्या किशोर शर्मा रामपुर में तैनात थे. जहां विद्या किशोर पर रिश्वत लेने का आरोप लगा. जिसके बाद जांच मामले की जांच हुई और उनका प्रशासनिक आधार पर तबादला हो गया. इस इस जांच में पूरी तरह से विद्या किशोर को दोषी पाए जाए जाने के बाद सीएम योगी ने बड़ी कार्रवाई की है. और डिमोशन कर CO से सीधे सिपाही बना दिया है. इस समय वो जालौन पीटीसी में तैनात है.
इस पूरे मामले की जानकारी सीएम ऑफिस की तरफ से दी गई है. ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है.”अनुशासनहीनता के आरोपी तत्कालीन क्षेत्राधिकारी/उपाधीक्षक, जनपद रामपुर को मूल पद पर प्रत्यावर्तित करने का निर्णय लिया है. ”
योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. राम किशोर का ये ताजा उदाहरण है. राम किशोर पर हुई कार्रवाई बाद ऐसे सभी अफसरों सतर्क हो जाना चाहिए. क्योंकि प्रदेश में भ्रष्टाचार करने वालों पर बिलकुल में रहम नहीं किया जाएगा.
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…