डॉ. एस. जयशंकर की उपस्थिति में शिव खेड़ा की नई पुस्तक 'Live While You're Alive' का विमोचन
प्रसिद्ध लेखक और प्रेरक वक्ता शिव खेड़ा की नई पुस्तक ‘Live While You’re Alive’ का भव्य विमोचन राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया. इस अवसर पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
डॉ. जयशंकर ने पुस्तक के विमोचन के दौरान अपने अनुभव और सफलता के सिद्धांत साझा किए. उन्होंने कहा, “जब मैं अपने दायित्वों को देखता हूं, चाहे वह वर्तमान में विदेश मंत्री के रूप में हो या पहले एक राजनयिक के रूप में, मैंने सफलता के तीन ‘C’ को अपनाने की कोशिश की है. पहला है Contact (संपर्क), दूसरा है Chemistry (रसायन) और तीसरा है- Credibility (विश्वसनीयता).”
विदेश मंत्री के शब्दों में सफलता के 3 ‘C’
डॉ. जयशंकर ने कहा कि संपर्क (Contact) एक व्यक्ति के नेटवर्किंग कौशल और समाज से जुड़ने की क्षमता को दर्शाता है. यह सफलता की दिशा में पहला कदम है. रसायन (Chemistry) का अर्थ है किसी के साथ जुड़ने की सहजता और आपसी तालमेल. यह किसी भी पेशेवर या व्यक्तिगत रिश्ते को मजबूती देता है. वहीं, विश्वसनीयता (Credibility) को उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि आपके शब्द और कार्यों में जो भरोसा होता है, वही आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करता है.
शिव खेड़ा की पुस्तक पर चर्चा
पुस्तक ‘Live While You’re Alive’ पर बोलते हुए शिव खेड़ा ने कहा कि यह पुस्तक पाठकों को जीवन को पूरी तरह जीने की प्रेरणा देती है. उन्होंने कहा, “जीवन को न केवल जिया जाना चाहिए, बल्कि हर पल का आनंद और महत्व समझा जाना चाहिए. यह पुस्तक उसी दिशा में एक प्रयास है.”
इस अवसर पर कई गणमान्य हस्तियां, लेखक और उद्योग जगत के लोग उपस्थित रहे. शिव खेड़ा की पुस्तकें पहले भी दुनिया भर में प्रेरणा का स्रोत बनी हैं और इस नई पुस्तक को लेकर भी बड़ी उम्मीदें जताई जा रही हैं.
शिव खेड़ा: लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर
शिव खेड़ा एक जाने-माने लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जिन्होंने लाखों लोगों को अपने विचारों से प्रेरित किया है. उनकी सबसे प्रसिद्ध पुस्तक ‘You Can Win’ ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई. ‘Live While You’re Alive’ उनकी नई पुस्तक है, जो जीवन के हर क्षण को सकारात्मक दृष्टिकोण से जीने का संदेश देती है.
यह आयोजन न केवल साहित्यिक बल्कि प्रेरणात्मक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण रहा. शिव खेड़ा की नई पुस्तक को पाठकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है.
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर कहा…
दिल्ली के द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 15 विदेशी नागरिकों को पुलिस ने…
राज्यपाल केटी परनाइक ने सीमा बाड़बंदी व ILP सिस्टम को मजबूत करने की आवश्यकता पर…
पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले के…
Skype Shutdown: 22 साल बाद स्काइप हमेशा के लिए बंद होने जा रहा है. जानिए…
सुप्रीम कोर्ट ने JSW स्टील की भूषण पावर एंड स्टील के अधिग्रहण की समाधान योजना…