सांकेतिक तस्वीर
MCOCA Case: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मंडोली जेल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता नरेश बालियान की चिकित्सा स्थिति पर एक रिपोर्ट दाखिल करें. बालियान को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने जेल प्रशासन को 28 मार्च तक रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है.
विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने यह निर्देश तब दिया जब बालियान ने शिकायत की कि घबराहट की समस्या के बावजूद उन्हें डॉक्टर की दी गई दवा नहीं दी जा रही है. इसी के साथ अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ाकर 16 अप्रैल तक कर दिया है.
नरेश बालियान को पहले जबरन वसूली के एक मामले में 30 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई थी. लेकिन जमानत मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें मकोका के तहत दोबारा गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, नरेश बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत का मामला 2023 का है. इसे लेकर 2023 में ही एफआईआर दर्ज की गई थी. कपिल सांगवान वर्तमान में ब्रिटेन में रह रहा है और पिछले पांच वर्षों से वहीं मौजूद है. वह हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड, बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का मास्टरमाइंड माना जाता है.
ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय के खिलाफ चुनाव याचिका, कोर्ट ने सबूत पेश करने को कहा
बालियान की जमानत याचिका अदालत ने 15 जनवरी को खारिज कर दी थी. अब अदालत ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति की रिपोर्ट मांगी है, जिस पर अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाईकोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और…
घरेलू कर्मचारियों के साथ सम्मानजनक, संवेदनशील और निष्पक्ष व्यवहार समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का…
OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक…
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की…
पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर समझौते के बाद, दिल्ली में आज पीएम मोदी ने एक…
सूत्रों के अनुसार, बातचीत के बाद दोनों देशों के DGMO एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी…