दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने 14 सितंबर के बाद रिलीज होने वाली फिल्मों में श्रवण एवं दृष्टिबाधितों के लिए सुगम्यता संबंधी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की मांग करने वाली याचिका पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है. जस्टिस संजीव नरूला की ओर याचिका पर सुनवाई कर रही है. कोर्ट 21 जनवरी को याचिका पर सुनवाई करेगा.
अदालत ने यह निर्देश दृष्टिबाधित सुमन भोकरे की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है, जिन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) के 15 मार्च को जारी श्रवण एवं दृष्टि बाधितों के लिए सिनेमा थियेटरों में फीचर फिल्मों के सार्वजनिक प्रदर्शन में सुगम्यता मानकों संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करवाने की मांग की है. दिशानिर्देश के तहत एक से अधिक भाषाओं में प्रमाणित फीचर फिल्मों का 14 सितंबर से श्रवण एवं दृष्टि बाधितों की सुविधा के लिए ‘सबटाइटल’ दिखाने या ऑडियो विवरण देने समेत कम से कम एक सुगम्यता फीचर उपलब्ध कराना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर Shaina NC ने शिवसेना (यूबीटी) नेता Arvind Sawant पर दर्ज कराया केस
याचिकाकर्ता के वकील ने फिल्म दिखाए जाने के दौरान दिव्यांगजन के लिए अनिवार्य सुगम्यता सुविधाओं (Mandatory Accessibility Features) संबंधी अदालती आदेश का पालन नहीं किए जाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि 14 सितंबर के बाद रिलीज हुई फिल्म ‘वेत्तैयन’ और ‘मार्टिन’ में अनिवार्य सुगम्यता सुविधाओं को पूरी तरह से शामिल नहीं किया गया है. याचिकाकर्ता ने कहा कि फिल्मों को ऐसी ‘एक्सेसिबिलिटी एप्लीकेशन’ पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए जो सार्वभौमिक रूप से स्वीकार्य हो. यह सीबीएफसी (CBFC) द्वारा प्रमाणित फिल्मों में अनिवार्य सुगम्यता सुविधाएं प्रदान करे. सीबीएफसी के वकील ने कहा कि दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सिनेमाघरों को दो साल के भीतर सुगम्यता सुविधाएं प्रदान करनी होंगी.
-भारत एक्सप्रेस
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…