लीगल

इन दो फिल्मों की वजह से क्यों मचा विवाद? दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने 14 सितंबर के बाद रिलीज होने वाली फिल्मों में श्रवण एवं दृष्टिबाधितों के लिए सुगम्यता संबंधी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की मांग करने वाली याचिका पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है. जस्टिस संजीव नरूला की ओर याचिका पर सुनवाई कर रही है. कोर्ट 21 जनवरी को याचिका पर सुनवाई करेगा.

केंद्र के दिशानिर्देशों का पालन हो: याची

अदालत ने यह निर्देश दृष्टिबाधित सुमन भोकरे की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है, जिन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) के 15 मार्च को जारी श्रवण एवं दृष्टि बाधितों के लिए सिनेमा थियेटरों में फीचर फिल्मों के सार्वजनिक प्रदर्शन में सुगम्यता मानकों संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करवाने की मांग की है. दिशानिर्देश के तहत एक से अधिक भाषाओं में प्रमाणित फीचर फिल्मों का 14 सितंबर से श्रवण एवं दृष्टि बाधितों की सुविधा के लिए ‘सबटाइटल’ दिखाने या ऑडियो विवरण देने समेत कम से कम एक सुगम्यता फीचर उपलब्ध कराना आवश्यक है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर Shaina NC ने शिवसेना (यूबीटी) नेता Arvind Sawant पर दर्ज कराया केस


दक्षिण की फिल्मों पर लगे ये आरोप

याचिकाकर्ता के वकील ने फिल्म दिखाए जाने के दौरान दिव्यांगजन के लिए अनिवार्य सुगम्यता सुविधाओं (Mandatory Accessibility Features) संबंधी अदालती आदेश का पालन नहीं किए जाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि 14 सितंबर के बाद रिलीज हुई फिल्म ‘वेत्तैयन’ और ‘मार्टिन’ में अनिवार्य सुगम्यता सुविधाओं को पूरी तरह से शामिल नहीं किया गया है. याचिकाकर्ता ने कहा कि फिल्मों को ऐसी ‘एक्सेसिबिलिटी एप्लीकेशन’ पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए जो सार्वभौमिक रूप से स्वीकार्य हो. यह सीबीएफसी (CBFC) द्वारा प्रमाणित फिल्मों में अनिवार्य सुगम्यता सुविधाएं प्रदान करे. सीबीएफसी के वकील ने कहा कि दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सिनेमाघरों को दो साल के भीतर सुगम्यता सुविधाएं प्रदान करनी होंगी.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की नापाक हरकत, बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकी हमले काफी बढ़ गए हैं. शुक्रवार (1 नवंबर)…

59 mins ago

आपको पता है दिवाली से पहले भारतीयों ने सिर्फ तीन महीनों में कितना सोना खरीदा? सुनकर उड़ जाएंगे होश…

सोने की खरीददारी में बढ़ोतरी की वजह वैश्विक स्तर पर तनाव में वृद्धि होना है.…

2 hours ago

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद पर बीजेपी प्रवक्ता द्वारा की गईं आपत्तिजनक टिप्पणियों से संबंधित वीडियो यूट्यूब से हटाने का निर्देश

न्यायमूर्ति विकास महाजन ने इसके साथ ही एक्स से कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता की प्रतिष्ठा को…

2 hours ago