Mother’s Day 2024: इस साल मदर्स डे रविवार यानी 12 मई को दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जाएगा और सभी बच्चों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है. कुछ बच्चे अपनी मां के लिए तरह-तरह के गिफ्ट्स लेते हैं तो कुछ बच्चे ऐसे है जो अपनी मां के लिए हटकर करना चाहते हैं. मां अपने बच्चे की खुशी के लिए हर मुश्किल पार कर जाती है.
अपने बच्चे की खुशी के लिए अगर बड़ा त्याग करना पड़े तो मां उसके लिए कभी पीछे नहीं हटती. ऐसे में हर कोई अपनी मां का शुक्रगुजार होता है. साथ ही मां अपने बच्चों के लिए तरह-तरह की डिशेज बनाकर बच्चों की सेहत के साथ-साथ उनकी फरमाइश का भी ख्याल रखती है. ऐसे में अगर आप भी इस मदर्स डे को खास बनाना चाहते हैं तो अपनी मां के लिए कुछ टेस्टी खाना तैयार करें ताकि मां का दिल खुश हो जाए.
अगर आप इस मदर्स डे पर अपनी मां को कुछ सरप्राइज देना चाहते हैं तो घर पर उनके लिए केक तैयार करें. लेकिन अगर आप केक घर पर बना रही हैं तो उसमें अपनी मम्मी की पसंद का खास ध्यान रखें. लेकिन, अगर आप बाजार से खरीदना चाहती है तो आपको हर फ्लेवर के केक्स मिल जाएंगे. इस केक पर हैप्पी मदर्स डे जरूर लिखवाएं.
मदर्स डे के दिन घर में आप चाहें तो अपनी मम्मी को रसोई के काम से छुट्टी देकर उनके लिए वेज थाली तैयार कर सकती हैं. अगर आपकी मम्मी को पूड़ी नहीं पसंद है तो आप नान, मिस्सी रोटी या फिर तंदूरी रोटी तैयार कर सकती हैं. इसके साथ ही इस वेज थाली में उनकी पसंद की ही सब्जियां शामिल करें.
ये भी पढ़ें:Mothers Day 2024: मां के इस खास दिन पर Cake और Gifts के अलावा इन 3 तरीकों से मनाएं Healthy मदर्स डे
अगर आप घर पर अपनी मां के लिए वेज थाली बना रही हैं तो इस तरह का डेजर्ट प्लेटर भी तैयार करें. इसमें आप मूंग दाल का हलवा, आइसक्रीम, रसमलाई और गुलाब जामुन तैयार करा सकते हैं. यदि इनमें से कोई चीज उन्हें पसंद नहीं है तो आप इसे हटाकर अपनी मम्मी की पसंद की मिठाई इस प्लेटर में एड कर सकते हैं.
इस मदर्स डे पर अगर आप अपनी मां को वेज थाली नहीं खिलाना चाहते हैं को उन्हें घर पर ही स्वादिष्ट पिज्जा भी बनाकर खिला सकते हैं. वैसे तो बाजार से भी पिज्जा लाकर आप उन्हें खिला सकते हैं, लेकिन अगर आप उन्हें घर पर पिज्जा बनाकर खिलाएंगी, तो इससे उन्हें ज्यादा खुशी होगी.
गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में अगर आप अपनी मां को मदर्स डे पर चॉकलेट शेक बनाकर पिला सकते हैं. ये बनाना काफी आसान होता है. यदि आपकी मां को ये नहीं पसंद है तो आप उनकी पसंद का शेक बना सकते हैं. ताकि इसे पीकर उनका दिल खुश हो जाए.
-भारत एक्सप्रेस
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने घोषणा की कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों…
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के लगातार खराब प्रदर्शन के…
Private equity investment: पारंपरिक क्षेत्रों में अस्थिरता के बावजूद, निर्माण और उपयोगिता जैसे आला बाजारों…
Bank Of Baroda की रिपोर्ट मे कहा गया है कि वित्त वर्ष 26 के लिए,…
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष संजीव पुरी ने भारतीय मैन्युफैक्चरिंग और प्राइवेट इन्वेस्टमेंट के…
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास अंसारी की जमीन पर पीएम आवास योजना…