लाइफस्टाइल

Mother’s Day 2024: मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के लिए करना है कुछ खास, तो अपने हाथों से तैयार करें ये व्यंजन

Mother’s Day 2024: इस साल मदर्स डे रविवार यानी 12 मई को दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जाएगा और सभी बच्चों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है. कुछ बच्चे अपनी मां के लिए तरह-तरह के गिफ्ट्स लेते हैं तो कुछ बच्चे ऐसे है जो अपनी मां के लिए हटकर करना चाहते हैं. मां अपने बच्चे की खुशी के लिए हर मुश्किल पार कर जाती है.

अपने बच्चे की खुशी के लिए अगर बड़ा त्याग करना पड़े तो मां उसके लिए कभी पीछे नहीं हटती. ऐसे में हर कोई अपनी मां का शुक्रगुजार होता है. साथ ही मां अपने बच्चों के लिए तरह-तरह की डिशेज बनाकर बच्चों की सेहत के साथ-साथ उनकी फरमाइश का भी ख्याल रखती है. ऐसे में अगर आप भी इस मदर्स डे को खास बनाना चाहते हैं तो अपनी मां के लिए कुछ टेस्टी खाना तैयार करें ताकि मां का दिल खुश हो जाए.

घर पर बनाएं केक

अगर आप इस मदर्स डे पर अपनी मां को कुछ सरप्राइज देना चाहते हैं तो घर पर उनके लिए केक तैयार करें. लेकिन अगर आप केक घर पर बना रही हैं तो उसमें अपनी मम्मी की पसंद का खास ध्यान रखें. लेकिन, अगर आप बाजार से खरीदना चाहती है तो आपको हर फ्लेवर के केक्स मिल जाएंगे. इस केक पर हैप्पी मदर्स डे जरूर लिखवाएं.

वेज थाली

मदर्स डे के दिन घर में आप चाहें तो अपनी मम्मी को रसोई के काम से छुट्टी देकर उनके लिए वेज थाली तैयार कर सकती हैं. अगर आपकी मम्मी को पूड़ी नहीं पसंद है तो आप नान, मिस्सी रोटी या फिर तंदूरी रोटी तैयार कर सकती हैं. इसके साथ ही इस वेज थाली में उनकी पसंद की ही सब्जियां शामिल करें.

ये भी पढ़ें:Mothers Day 2024: मां के इस खास दिन पर Cake और Gifts के अलावा इन 3 तरीकों से मनाएं Healthy मदर्स डे

डेजर्ट प्लेटर

अगर आप घर पर अपनी मां के लिए वेज थाली बना रही हैं तो इस तरह का डेजर्ट प्लेटर भी तैयार करें. इसमें आप मूंग दाल का हलवा, आइसक्रीम, रसमलाई और गुलाब जामुन तैयार करा सकते हैं. यदि इनमें से कोई चीज उन्हें पसंद नहीं है तो आप इसे हटाकर अपनी मम्मी की पसंद की मिठाई इस प्लेटर में एड कर सकते हैं.

पिज्जा

इस मदर्स डे पर अगर आप अपनी मां को वेज थाली नहीं खिलाना चाहते हैं को उन्हें घर पर ही स्वादिष्ट पिज्जा भी बनाकर खिला सकते हैं. वैसे तो बाजार से भी पिज्जा लाकर आप उन्हें खिला सकते हैं, लेकिन अगर आप उन्हें घर पर पिज्जा बनाकर खिलाएंगी, तो इससे उन्हें ज्यादा खुशी होगी.

चॉकलेट शेक

गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में अगर आप अपनी मां को मदर्स डे पर चॉकलेट शेक बनाकर पिला सकते हैं. ये बनाना काफी आसान होता है. यदि आपकी मां को ये नहीं पसंद है तो आप उनकी पसंद का शेक बना सकते हैं. ताकि इसे पीकर उनका दिल खुश हो जाए.

-भारत एक्सप्रेस 

Akansha

Recent Posts

Lok Sabha Elections 2024: वोट डालने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक दलों के लिए कही ये बात, Video

मायावती ने कहा, "मैंने मतदान कर दिया है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं…

35 mins ago

जम्मू-कश्मीर में वोट डालने के लिए उमड़ा जनसैलाब, इस पोलिंग बूथ पर सबसे पहले 99 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट- Video

बारामुला सीट पर जारी मतदान के दौरान वोटर्स में गजब का उत्साह देखने को मिल…

1 hour ago

Lok Sabha Elections-2024: पांचवें चरण के मतदान के लिए PM मोदी ने युवा व महिला मतदाताओं से की ये खास अपील

पीएम ने कहा है कि इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि…

2 hours ago

Election 2024 Live Updates: पांचवें चरण में देश की 49 सीटों पर हो रहा मतदान, लोगों में दिख रहा गजब का उत्साह

जिन सीटों पर आज चुनाव हो रहा है, उनमें महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की…

3 hours ago