महाकुंभ 2025

महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार ने जल पुलिस योजना तैयार की, सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से लैस

महाकुंभनगर: महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा योगी सरकार की प्राथमिकता में है इसी क्रम में गंगा और यमुना नदियों की सुरक्षा और निगरानी के लिए बड़ी संख्या में जल पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. इन जवानों को अत्याधुनिक उपकरणों से भी लैस किया गया है. अंडर वाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम जैसे इक्विपमेंट्स के माध्यम से जल पुलिस संगम के चप्पे चप्पे पर निगरानी कर रही है. लाइफबॉय और एफआरपी स्पीड मोटर बोट जैसे इक्विपमेंट्स आपातकालीन परिस्थितियों में सहायक होंगे. किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए वेल ट्रेन्ड जल पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

पर्याप्त मात्रा में जल पुलिस के जवान तैनात

जल पुलिस योजना के तहत अब तक करीब 2500 जवान तटों की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिए गए हैं. तीन जल पुलिस स्टेशन बनाए गए हैं जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्परता से कार्यरत हैं. तटों पर सुरक्षा की मॉनीटरिंग जल पुलिस के कंट्रोल रूम से की जा रही है, जबकि पूरे मेला क्षेत्र में 17 जल पुलिस सब कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं. इस मैनपावर में मेले की शुरुआत से पहले और इजाफा किया जाएगा और इसमें करीब 1300 जल पुलिस के जवान और जुड़ जाएंगे. इस तरह मेले के दौरान कुल मिलाकर 3800 जल पुलिस के जवान तटों की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे.

अत्याधुनिक उपकरणों से किया गया लैस

तटों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने जल पुलिस के जवानों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया है. 8 किमी. क्षेत्र में डीप वॉटर बैरीकेडिंग की गई है. 2 फ्लोटिंग रेस्क्यू स्टेशन बनाए गए हैं, जहां किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा संगम क्षेत्र की सुरक्षा के लिए 11 एफआरपी स्पीड मोटर बोट तैनात की गई हैं. 6 सीटर इस बोट में जवान हर समय संगम क्षेत्र की निगरानी करते नजर आ रहे हैं.आपातकालीन परिस्थितियों के लिए 4 वाटर एंबुलेंस भी तैनात कर दी गई हैं, जो तत्काल राहत पहुंचाने में समक्षम हैं. इसके अतिरिक्त 25 रिजार्जेबल मोबाइल रिमोट एरिया लाइटनिंग सिस्टम को भी तैनात किया गया है तो चेंजिंग रूम के साथ 4 अनाकोंडा मोटर बोट भी तैनात की जा रही है.

इमरजेंसी प्लान भी तैयार

इसके अतिरिक्त जल पुलिस के जवान 2 किमी. लंबी रिवर लाइन से भी लैस हैं, जो यमुना में ट्रैफिक कंट्रोल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इसके अलावा उन्हें 100 डाइविंग किट, 440 लाइफबॉय, 3 हजार से ज्यादा लाइफ जैकेट, 415 रेस्क्यू ट्यूब, 200 थ्रो बैग विद रोप, 29 टॉवर लाइट सिस्टम, एक अंडर वाटर ड्रोन और एक सोनाल सिस्टम से लैस किया गया है. ये सभी अत्याधुनिक उपकरण जल पुलिस के जवानों को तटों की सुरक्षा के साथ-साथ जल में होने वाली हर तरह की गतिविधि की निगरानी और सुरक्षा में सक्षम बनाता है.

वर्जन

महाकुंभ उत्तर प्रदेश जल पुलिस, पीएसी एवं एसडीआरएफ के लिए बहुत बड़ा अवसर है. इस दौरान संगम व अन्य क्षेत्रों की सुरक्षा और निगरानी हम सबकी जिम्मेदारी है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने जल पुलिस व‌ पीएसी को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया है. पर्याप्त संख्या में जनशक्ति भी उपलब्ध करायी गयी है. हमारा प्रयास महाकुंभ को शत प्रतिशत ‘इंसिडेंट फ्री’ बनाना है.

ये भी पढ़ें: Delhi: PM मोदी 5 जनवरी को करेंगे 12,200 करोड़ से ज्यादा लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

-डॉ. राजीव नारायण मिश्र, प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी पूर्वी जोन, प्रयागराज

-भारत एक्सप्रेस 

विशाल तलवार

Recent Posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-9 जनवरी को करेंगे आंध्र प्रदेश और ओडिशा का दौरा, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी दौरा दोनों राज्यों में विकास कार्यों को गति देने और…

3 hours ago

महाकुम्भ की वेबसाइट पर आए 183 देशों के 33 लाख से ज्यादा यूजर्स, 6 अक्टूबर को हुई थी लॉन्चिंग

महाकुम्भ की वेबसाइट को हैंडल कर रही टेक्निकल टीम के प्रतिनिधि के अनुसार 4 जनवरी…

4 hours ago

Supreme Court द्वारा गठित समिति ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल से की मुलाकात

इस मुलाकात के दौरान डल्लेवाल ने यह भी बताया कि किसानों को अब भी कई…

4 hours ago

Canada: ट्रूडो को आखिरकार छोड़ना पड़ा PM पद, इस्तीफा देते हुए बोले- मैं अगले चुनाव के लिए अच्छा विकल्प नहीं

Justin Trudeau Resignation: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सरकार और व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच…

4 hours ago

PM मोदी से मिले माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला, भारत में AI को देंगे बढ़ावा, बोले— टेक-इनोवेशन पर हमारा फोकस

Microsoft CEO Satya Nadella meets PM Modi: आज सत्या नडेला ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात…

5 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने CrPC की धारा 311A के प्रावधान की संवैधानिक वैधता को रखा बरकरार

यह धारा मजिस्ट्रेट को जांच में सहायता के लिए किसी व्यक्ति को नमूना हस्ताक्षर देने…

5 hours ago