साइंस

कैसे धीरे-धीरे घूमती पृथ्वी ने बदल दी दुनिया की किस्मत? लंबी होती रात-दिन ने खोला जीवन का अनोखा रहस्य

पृथ्वी का निर्माण लगभग 4.5 अरब वर्ष पहले हुआ था, और तब से लेकर अब तक इसकी घूमने की गति धीरे-धीरे कम हो रही है. इस वजह से पृथ्वी पर दिन लंबे होते जा रहे हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि पृथ्वी के घूमने की इस धीमी गति का सीधा संबंध वायुमंडल में ऑक्सीजन के स्तर से है.

चंद्रमा का प्रभाव

पृथ्वी के घूमने की धीमी रफ्तार के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण चंद्रमा है, जो अपने गुरुत्वाकर्षण बल से पृथ्वी पर खिंचाव डालता है. इससे पृथ्वी का घूमना धीरे-धीरे कम हो जाता है, क्योंकि चंद्रमा हर साल थोड़ी-थोड़ी दूरी पर खिसक रहा है.

लगभग 2.4 अरब साल पहले, साइनोबैक्टीरिया नामक सूक्ष्म जीवों का उदय हुआ, जिन्होंने सूर्य के प्रकाश से प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के माध्यम से बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू किया. लंबे होते दिनों ने इन जीवों को अधिक समय तक प्रकाश संश्लेषण करने और अधिक ऑक्सीजन उत्पन्न करने का अवसर दिया.

दिनों की लंबाई और वायुमंडल में ऑक्सीजन की वृद्धि

“साइंस अलर्ट” की रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वी के घूमने की गति और वायुमंडल में ऑक्सीजन की वृद्धि के बीच गहरा संबंध है. शोध से पता चलता है कि 1.4 अरब साल पहले दिन की लंबाई केवल 18 घंटे हुआ करती थी. 70 मिलियन साल पहले भी दिन आज की तुलना में आधे घंटे छोटे थे. वर्तमान में हर शताब्दी में दिन की लंबाई लगभग 1.8 मिलीसेकंड बढ़ रही है.

लंबे दिनों के कारण साइनोबैक्टीरिया ने अधिक समय तक प्रकाश संश्लेषण किया, जिससे वायुमंडल में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ा. इसी प्रक्रिया के कारण “महाऑक्सीकरण घटना” हुई, जिसने पृथ्वी पर जीवन के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया.

महाऑक्सीकरण और नियोप्रोटेरोजोइक ऑक्सीजनेशन इवेंट

वैज्ञानिकों का मानना है कि न केवल महाऑक्सीकरण, बल्कि लगभग 550 से 800 मिलियन साल पहले हुई एक और घटना, जिसे “नियोप्रोटेरोजोइक ऑक्सीजनेशन इवेंट” कहा जाता है, भी पृथ्वी के घूमने की धीमी गति से जुड़ी है. इस घटना के दौरान वायुमंडल में ऑक्सीजन का स्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ा, जिससे पृथ्वी पर जीवन के विकास की नई संभावनाएं पैदा हुईं.

वैज्ञानिकों के प्रयोग

जर्मनी के लीबनिज सेंटर फॉर ट्रॉपिकल मरीन रिसर्च के वैज्ञानिक अर्जुन चेनू और उनकी टीम ने यह अध्ययन किया कि दिन की लंबाई बढ़ने से ऑक्सीजन उत्पादन कैसे प्रभावित होता है. उन्होंने पाया कि लंबे दिनों के कारण जीवाणु मैट (बैक्टीरियल मैट) से अधिक ऑक्सीजन बाहर निकलने में सक्षम हो पाई.

अर्जुन चेनू के अनुसार, “जब दिन 12 घंटे से बढ़कर 24 घंटे का हो जाता है, तो प्रकाश संश्लेषण दोगुनी तेजी से होता है, लेकिन ऑक्सीजन उत्पादन आणविक प्रसार की गति से सीमित रहता है.”

पृथ्वी के घूमने की गति पर टिका है जीवन

यह रिसर्च यह साबित करती है कि पृथ्वी के घूमने की धीमी गति और दिनों की लंबाई का वायुमंडल में ऑक्सीजन के स्तर से गहरा संबंध है. अगर पृथ्वी का घूमना धीमा न हुआ होता, तो संभवतः जीवन का विकास कभी नहीं हो पाता. लंबे होते दिन और साइनोबैक्टीरिया के उदय ने पृथ्वी को वह वातावरण प्रदान किया, जिसमें जीवन का जन्म संभव हो सका.


इसे भी पढ़ें- ‘देखो! इसके दांत कितने पक्के हैं..ये गुटखा भी नहीं खाता होगा’, MP में खोपड़ी से खेल रहे थे लड़के


-भारत एक्सप्रेस

Ashutosh Kumar Rai

आशुतोष कुमार राय, भारत एक्सप्रेस के साथ बतौर सब एडिटर जुड़े हैं और करीब 7 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले आशुतोष, पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. क्रिकेट, लाइफस्टाइल और राजनीति में खास दिलचस्पी है. देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए आशुतोष को फॉलो करें… X Account: @AshuRai208

Recent Posts

बिलावल ने भी माना इस्लामाबाद करता है ‘गंदा काम’! आखिर ‘सच’ क्यों स्वीकारने लगे पाकिस्तानी नेता?

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने माना कि…

1 minute ago

6 कथित पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक

सुप्रीम कोर्ट ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद निर्वासित किए जा रहे छह कथित पाकिस्तानी…

25 minutes ago

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में भाषा न बने बाधा, छात्रों के हित में बोला दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में भाषा की…

36 minutes ago

तमाम चुनौतियों को पार कर अदाणी पोर्ट्स ने किया विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का निर्माण, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

केरल सरकार ने अगस्त 2015 में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत विझिनजाम इंटरनेशनल डीप-सी…

50 minutes ago

Ajaz Khan के रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ ने पार की अश्लीलता की हद, सोशल मीडिया पर उठी बैन की मांग

Ajaz Khan: एजाज खान अपने रियलिटी शो 'अरेस्ट हाउस' के एक एपिसोड को लेकर विवादों में…

56 minutes ago