Shattila Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में षटतिला एकादशी व्रत का खास महत्व है. पंचांग के अनुसार, इस साल यह व्रत 6 फरवरी, मंगलवार को यानी आज रखा जा रहा है. माघ मास के कृष्ण पक्ष की 11 वीं तिथि को पड़ने वाली एकादशी के दिन 6 प्रकार के तिल का खास महत्व है. यानी षटतिला एकादशी के दिन 6 प्रकार से तिल का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में एकादशी का व्रत रखने वालों के लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि षटतिला एकादशी के दिन तिल का किस प्रकार इस्तेमाल करना चाहिए.
षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi) पर तिल का छह प्रकार के इस्तेमाल किजा जाता है. इस दिन नहाने वाले पानी में तिल मिलकार स्नान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से पाप का नाश होता है. तिल का उबटन लगाने से स्किन से जुड़े रोग दूर होते हैं. साथ ही भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. माघ, कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन तिल मिला हुआ पानी पीना चाहिए. माना जाता है कि इससे पाचन क्रिया रही रहती है. इसके अलावा धार्मिक लाभ भी प्राप्त होता है.
मान्यता के अनुसार, षटतिला एकादशी के दिन तिल से बनी हुई चीजों का सेवन करना शुभ है. शरीर को ऊर्जा प्राप्त होती है, मोक्ष की प्राप्ति भी होती है. षटतिला एकादशी के दिन तिल का दान करना भी अच्छा माना गया है. ऐसा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. षटतिला एकादशी के दिन तिल से हवन करना बेहद शुभ माना गया है. भगवान विष्णु प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं.
यह भी पढ़ें: बुध के राशि परिवर्तन से पलटेगी इन राशियों की किस्मत! होगा खास बदलाव
पंचांग के अनुसार, षटतिला एकादशी 6 फरवरी को यानी आज है. एकादशी तिथि की शुरुआत 5 फरवरी 2024 को शाम 5 बजकर 24 मिनट से हो चुकी है. यह तिथि 6 तारीख को शाम 4 बजकर 7 मिनट पर खत्म होगी. वहीं षटतिला एकादशी का पारण 7 फरवरी को सुबह 7 बजकर 11 मिनट से 9 बजकर 28 मिनट के बीच किया जा सकता है.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…