Bharat Express

बुध के राशि परिवर्तन से पलटेगी इन राशियों की किस्मत! होगा खास बदलाव

Budh Rashi Parivartan 2024 Zodiac Effect: बुद्धि और वाणी के कारक बुध देव 1 फरवरी को राशि बदलकर ‘मकर’ में प्रवेश करेंगे. बुध का यह राशि परिवर्तन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है.

Budh Rashi Parivartan 2024

बुध का राशि परिवर्तन.

Budh Rashi Parivartan 2024: ग्रह समय-समय पर अपनी चाल में बदलाव करते रहते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन का लोगों को जीवन पर खास असर पड़ता है. ग्रहों में राजकुमार बुध 1 फरवरी 2024 को राशि परिवर्तन करेगा. बुध ग्रह का यह गोचर मकर राशि में होगा. बुध का यह राशि परिवर्तन बेहद खास माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में बुध को वाणी, बुद्धि, और नॉलेज का कारक माना जाता है. बुध ग्रह जब मकर राशि में प्रवेश करेगा तो बुधादित्य योग बनेगा. वैसे तो बुध के इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर होगा. लेकिन, कुछ राशियों को इससे खास लाभ मिलेगा. जानिए कि इस लिस्ट में किन राशियों के नाम शामिल हैं.

मेष

बुध का राशि परिवर्तन इस राशि से जुड़े लोगों के लिए खास माना जा रहा है. नए जॉब का ऑफर मिल सकता है. घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. शुभ या मांगलिक कार्य हो सकता है. शादीशुदा लोगों की जिंदगी खुशहाल रहेगी.

मिथुन

नौकरीपेशा वालों को नया पद मिलेगा. साथ ही समाजिक प्रतिष्ठा भी प्राप्त होगी. बुध राशि परिवर्तन की अवधि में साथियों का साथ मिलेगा. आत्मविश्वास बढ़ रहेगा. जो लोग बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें अधिक मुनाफा मिलेगा.

सिंह

बुध के मकर राशि में आने से सिंह राशि से जुड़े लोगों की किस्मत खुल सकती है. व्यापार में खास आर्थिक तरक्की देखने को मिलेगी. कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी. शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

धनु

धनु राशि से जुड़े ऐसे लोग जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें अच्छी नौकरी का अवसर मिलेगा. आमदनी में बढ़ोतरी होगी. बुध राशि के दौरान लेनदेन कर सकते हैं. नौकरी करने वालों का प्रमोशन हो सकता है.

यह भी पढ़ें: शनि देव कुंभ राशि में होंगे अस्त, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क, हो सकता है नुकसान!

बुध ग्रह को कैसे करें मजबूत?

बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए हरे रंग के कपड़े पहने. साथ ही बुधवार को लाइट ग्रीन कपड़े बुधवार को पहने.

कुंडली के बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार को व्रत रखने का विधान भी है. माना जाता है कि ऐसा करने के बुध देव की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए पन्ना धारण किया जाता है. जानकरों के मुताबिक, पन्ना रत्न को सबसे छोटी उंगली में पहना जाता है. हालांकि ऐसा करने से पहले किसी ज्योतिष के जानकार से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

Bharat Express Live

Also Read

Latest