Utpanna Ekadashi 2024: उत्पन्ना एकादशी का व्रत 26 नवंबर को यानी आज रखा जा रहा है. जबकि, एकादशी व्रत का पारण बुधवार 27 नवंबर को किया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी पर आज तीन शुभ संयोग बन रहे हैं. पंचांग के अनुसार, आज आयुष्मान योग, प्रीति योग और द्विपुष्कर योग का निर्माण हुआ है. ऐसे में उत्पन्ना एकादशी 5 राशियों के लिए शुभ मानी जा रही है.
मेष राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा. व्यापार में विस्तार के साथ-साथ मुनाफा भी बढ़ सकता है. प्रमोशन और इन्क्रीमेंट की भी प्रबल संभावना है. कार्यस्थल पर मान-सम्मान मिलेगा. आकस्मिक धन लाभ का योग बनेगा.
इस राशि के जातक को कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. नौकरी में स्थिरता बनी रहेगी. व्यापारिक कार्यों में विस्तार होगा. साथ ही नया व्यापार संबंध बना सकते हैं. दोस्तों की मदद से अच्छी नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है.
व्यापार में नए अवसर मिलेंगे. कारोबार में आर्थिक प्रगति होगी. छात्रों की बड़ी कामयाबी मिलेगी. वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. सेहत में सुधार होगा. व्यापार में आर्थिक निवेश से लाभ होगा.
यह भी पढ़ें: शनि की राशि में आ रहे हैं धन के कारक शुक्र, अब चमकेगा इन 3 राशि वालों का भाग्य
धन-संपत्ति में इजाफा हो सकता है. प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. कार्यस्थल पर काम का बोझ कम होगा. आमदनी के नए स्रोत तलाशने में सफल होंगे. लव लाइफ अच्छी रहेगी.
कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा. किसी बड़े आर्थिक कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. परिवार में माता-पिता या बड़े सदस्यों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. नौकरीपेशा जातकों को खुशखबरी मिल सकती है. व्यापार में आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा.
उत्पन्ना एकादशी पर आज भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करें. साथ ही शाम के समय गाय के कच्चे दूध में तुलसी की मंजरी मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें.
यह भी पढ़ें: आज से बुध की उल्टी चाल शुरू, 20 दिन बेहद संभलकर रहें ये 4 राशि वाले लोग
टीमलीज स्टाफिंग के सीईओ कार्तिक नारायण ने कहा, "रोजगार पटल, टेक्नोलॉजिकल और नीति-संचालित बदलावों की…
टीमलीज सर्विसेज (TeamLease Services) के मुख्य रणनीति अधिकारी सुब्बुराथिनम पी ने कहा, अभी देश भर…
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बीते 24…
पैन 2.0 से व्यवसायों की मांगों को पूरा करने, कुशल शिकायत निवारण पर ध्यान केंद्रित…
कांग्रेस का यह अभियान 26 नवंबर से 26 जनवरी तक चलेगा और इसका उद्देश्य संविधान…
एक पखवाड़े पहले वित्त मंत्रालय द्वारा जारी शहरी बेरोजगारी के आंकड़ों से पता चलता है…