Yashasvi Jaiswal Controversial Decision: भारतीय क्रिकेट टीम को Boxing Day Test 2024 में ऑस्ट्रेलिया से 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया था. मैच का आखिरी सेशन भारत के लिए बेहद खराब साबित हुआ, जिसमें टीम ने अपने सात विकेट गंवा दिए. भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का आउट होना इस हार का मुख्य कारण बना.
यशस्वी को पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने कैच आउट किया. हालांकि, फील्ड अंपायर ने इसे नॉट-आउट करार दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने DRS लिया. तीसरे अंपायर शरफुद्दौला सैकल (Sharafuddaula Saikal), जो बांग्लादेश के हैं उन्होंने ने रिव्यू के आधार पर उन्हें आउट करार दिया.
थर्ड अंपायर ने गेंद के बल्ले के करीब जाने पर उसकी दिशा बदलने को आउट का कारण माना, जबकि स्निकोमीटर (Snickometer) पर कोई स्पाइक नहीं था. इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों ने थर्ड अंपायर की तीखी आलोचना की.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बांग्लादेशी अंपायर शरफुद्दौला सैकल पर बड़ा आरोप लगाते हुए लिखा “ऐसा लगता है जैसे शरफुद्दौला सैकल हमारे पड़ोस में डीप स्टेट की तर्ज पर काम कर रहे हैं! BCCI की ताकत और ICC में भारत के दबदबे का क्या फायदा?”
डीप स्टेट शब्द उन गुप्त समूहों या नेटवर्क के लिए प्रयोग किया जाता है, जो बिना किसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अपने हितों को पूरा करने के लिए सत्ता पर अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रण रखते हैं. यह तुर्की शब्द “Derin Devlet” का अनुवाद है और समानांतर सत्ता या गुप्त ताकतों के रूप में देखा जाता है.
कांग्रेस नेता और BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस विवादास्पद फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा “यशस्वी जायसवाल साफ तौर पर आउट नहीं थे. थर्ड अंपायर को तकनीक का सही इस्तेमाल करना चाहिए. फील्ड अंपायर के फैसले को पलटने के लिए ठोस सबूत होने चाहिए.”
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना कि गेंद के दिशा बदलने के कारण ऐसा लग सकता है कि बल्ले का संपर्क हुआ था, लेकिन स्निकोमीटर की गड़बड़ी ने इसे और विवादास्पद बना दिया.
इस हार के बाद भारत को टेस्ट सीरीज में जोरदार वापसी करनी होगी. यशस्वी जायसवाल का विवादास्पद आउट और अंपायरिंग पर उठे सवाल क्रिकेट में तकनीक के उपयोग और उसकी सीमाओं को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं.
इसे भी पढ़ें- बुमराह को लेकर हम बहुत सतर्क रहे हैं: रोहित शर्मा
-भारत एक्सप्रेस
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में तीन किशोरों की मौत हो…
नवी मुंबई के संपदा क्षेत्र में स्थित डी मार्ट के बाहर आज सुबह एक व्यक्ति…
प्रमुख शहरों में 26 शोरूम के साथ ऑडी प्री-ओन्ड लग्जरी कारों की बढ़ती मांग को…
व्हिटियर शहर सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने का एक आदर्श उदाहरण है.…
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर एक अप्रवासी महिला से व्हीलचेयर और सामान के लिए 10…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में रोजगार सृजन, कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में उल्लेखनीय…