प्रतीकात्मक फोटो
Yashasvi Jaiswal Controversial Decision: भारतीय क्रिकेट टीम को Boxing Day Test 2024 में ऑस्ट्रेलिया से 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया था. मैच का आखिरी सेशन भारत के लिए बेहद खराब साबित हुआ, जिसमें टीम ने अपने सात विकेट गंवा दिए. भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का आउट होना इस हार का मुख्य कारण बना.
यशस्वी जायसवाल का विवादास्पद आउट
यशस्वी को पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने कैच आउट किया. हालांकि, फील्ड अंपायर ने इसे नॉट-आउट करार दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने DRS लिया. तीसरे अंपायर शरफुद्दौला सैकल (Sharafuddaula Saikal), जो बांग्लादेश के हैं उन्होंने ने रिव्यू के आधार पर उन्हें आउट करार दिया.
थर्ड अंपायर ने गेंद के बल्ले के करीब जाने पर उसकी दिशा बदलने को आउट का कारण माना, जबकि स्निकोमीटर (Snickometer) पर कोई स्पाइक नहीं था. इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों ने थर्ड अंपायर की तीखी आलोचना की.
शरफुद्दौला सैकल पर आरोप और डीप स्टेट का जिक्र
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बांग्लादेशी अंपायर शरफुद्दौला सैकल पर बड़ा आरोप लगाते हुए लिखा “ऐसा लगता है जैसे शरफुद्दौला सैकल हमारे पड़ोस में डीप स्टेट की तर्ज पर काम कर रहे हैं! BCCI की ताकत और ICC में भारत के दबदबे का क्या फायदा?”
Appears as if Sharfuddoula Shahid Saikat is working on the lines of Deep State in our neighborhood!
What is the use of prowess of the BCCI and India’s dominance at the ICC? pic.twitter.com/txdoE3HfDQ
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) December 30, 2024
डीप स्टेट (Deep State) क्या है?
डीप स्टेट शब्द उन गुप्त समूहों या नेटवर्क के लिए प्रयोग किया जाता है, जो बिना किसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अपने हितों को पूरा करने के लिए सत्ता पर अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रण रखते हैं. यह तुर्की शब्द “Derin Devlet” का अनुवाद है और समानांतर सत्ता या गुप्त ताकतों के रूप में देखा जाता है.
राजीव शुक्ला और रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता और BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस विवादास्पद फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा “यशस्वी जायसवाल साफ तौर पर आउट नहीं थे. थर्ड अंपायर को तकनीक का सही इस्तेमाल करना चाहिए. फील्ड अंपायर के फैसले को पलटने के लिए ठोस सबूत होने चाहिए.”
Yashaswi jayaswal was clearly not out. Third umpire should have taken note of what technology was suggesting. While over ruling field umpire third umpire should have solid reasons . @BCCI @ICC @ybj_19
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) December 30, 2024
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना कि गेंद के दिशा बदलने के कारण ऐसा लग सकता है कि बल्ले का संपर्क हुआ था, लेकिन स्निकोमीटर की गड़बड़ी ने इसे और विवादास्पद बना दिया.
सीमा पार विवाद का अखाड़ा बन रहा क्रिकेट
इस हार के बाद भारत को टेस्ट सीरीज में जोरदार वापसी करनी होगी. यशस्वी जायसवाल का विवादास्पद आउट और अंपायरिंग पर उठे सवाल क्रिकेट में तकनीक के उपयोग और उसकी सीमाओं को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं.
इसे भी पढ़ें- बुमराह को लेकर हम बहुत सतर्क रहे हैं: रोहित शर्मा
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.