खेल

FIFA WC: डिफेंस के दमपर डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस को रोकेगा मोरक्को? हेड-टु-हेड में इस टीम की है ‘बादशाहत’

Morocco vs France, FIFA WC: मोरक्को ने फीफा वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन से कई टीमों को हैरान किया है. ये टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई ह. उनके इस परफॉर्मेंस ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जबकि उन्होंने ग्रुप चरण में क्रोएशिया को हराकर राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल में पूर्व चैंपियन स्पेन और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल को हराया.

कप्तान रोमेन सैस ने स्पेन के खिलाफ शूटआउट में मिली जीत में अहम भूमिका निभाई जबकि गोलकीपर बोनो ने शानदार प्रदर्शन किया. एक तरफ डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी ताकत उसका आक्रामक खेल रहा है. वहीं मोरक्को की ताकत उसका डिफेंस है, जिसकी अब अग्नि परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें: VIDEO IND vs BAN: श्रेयस अय्यर को मिले दो जीवनदान! कैच छूटा, स्टंप पर गेंद लगी फिर भी नहीं लौटे पवेलियन

डिफेंस के दमपर फ्रांस को रोकेगा मोरक्को?

डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी ताकत उसका आक्रामक खेल रहा है. जबकि मोरक्को टीम की ताकत उसकी मजबूत डिफेंडिंग लाइन-अप रही है. मोरक्को ने अब तक इस वर्ल्ड कप में खेले 5 में से कोई मैच नहीं हारा है. बता दें, मोरक्को ने किसी भी अन्य टीम की तुलना में बेहतर बचाव किया है. उनके पास इस विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ डिफेंस है. वे बहुत अच्छी तरह से संगठित हैं, वे अपना आकार बहुत अच्छी तरह से रखते हैं और जब वे आक्रामक खेल अपनाते हैं तो उनके पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी भी होते हैं. मोरक्को ने एक अरब राष्ट्र की मेजबानी में पहले विश्व कप में मिले समर्थन का आनंद लिया है. अफ्रीकी टीम के नॉकआउट चरण में पहुंचने के बाद हजारों प्रशंसक कथित तौर पर कतर पहुंच गए हैं. जो इस टीम को पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं. एक तरफ फ्रांस की नजर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने पर होगी तो वहीं मोरक्को की टीम अपनी पूरी ताकत लगाकर नया इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.  इन दोनों टीमों में से जो भी जितेगा उसका मुकाबला फाइनल मैच में अर्जेंटीना से होगा.

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग-11

फ्रांस: ह्यूगो लॉरिस, जूल्स कौंडे, रफील वरने, डेयोत उपामाकानो, लुकास हर्नांडेज, ऑरेलिन टचौमेनी, एड्रियन रेबियोट, ओउस्माने डेम्बेले, एंटोनी ग्रीजमैन, किलियन एम्बाप्पे और ओलिवियर जिरूड.

मोरक्को: यासिने बोनो, अशरफ हकीमी, जावेद अल यामिक, नायेफ अगेर्द, नासिर माजरावी, अजेदिन ओनाही, सोफियान अमराबात, सलीम अमाल्लाह, हकीम जियेश, सुफ एन-नेसिरी और सोफियाने बुफाल

Amit Kumar Jha

Recent Posts

बुद्ध पूर्णिमा पर एक साथ कई दुर्लभ संयोग, ऐसे उठाएं लाभ; चूके तो होगा पछतावा

Buddha Purnima 2024 Upay: वैशाख मास की पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा के दिन कई दुर्लभ…

1 hour ago

रूचक राजयोग से संवरने जा रही है 3 राशियों की तकदीर, मंगल देव रहेंगे मेहरबान

Mangal Rashi Parivartan 2024: मंगल देव राशि परिवर्तन कर रूचक राजयोग का निर्माण करेंगे. यह…

2 hours ago