Gautam Gambhir Death Threat: भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच और पूर्व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि ये धमकी कथित आतंकी संगठन ‘आईएसआईएस कश्मीर’ की ओर से भेजी गई है. गंभीर ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा था कि भारत इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा. गंभीर ने लिखा था, “मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत हमला करेगा.”
22 अप्रैल को पहलगाम के बाइसारन इलाके में हुए इस आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक शामिल था. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. हालांकि पाकिस्तान ने इस हमले से अपने हाथ झाड़ते हुए दावा किया है कि उसकी कोई भूमिका नहीं है.
भारत में इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक बुलाई, जिसमें सुरक्षा हालात की समीक्षा की गई. इसके कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी एक राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की आपात बैठक बुला ली है. पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि यह बैठक भारत के बयान के बाद की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई है.
इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट मोड में हैं. आतंकियों की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और पूछताछ के लिए सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया,…
Daniel Pearl’s father Que On Pakistan: पाकिस्तान में आतंकवादी की अंत्येष्टि में सेना और सरकारी…
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने टेरिटोरियल आर्मी को एक्टिव ड्यूटी…
भारत-पाक तनाव चरम पर पहुंचा: एलओसी पर गोलीबारी, जम्मू, सांबा, पठानकोट में ड्रोन हमले. कई…
भारत के करारे जवाब के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद माना कि POK…
भारत के 'ऑपरेशन सिन्दूर' के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना ने ड्रोन हमलों को…