Bharat Express

नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने से पाकिस्तानी ओलंपिक चैंपियन अर्शद नदीम का इंकार, बढ़ते राजनीतिक तनाव का असर

पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अर्शद नदीम ने बेंगलुरु में होने वाली नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने से मना कर दिया. क्या पहलगाम हमला बना उनके इस फैसले का कारण?

Arshad Nadeem Javelin Throw

पाकिस्तान के ओलंपिक भाला फेंक चैंपियन अरशद नदीम ने बेंगलुरु में होने वाली नीरज चोपड़ा क्लासिक प्रतियोगिता में शामिल होने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तानी समाचारों के अनुसार, अरशद ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण यह फैसला लिया है.

यह खास एक दिवसीय आयोजन 24 मई को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में होगा. अरशद ने बताया, “मेरा शेड्यूल पिछले साल ही तय हो गया था. मैं 27 मई से दक्षिण कोरिया में एक एशियाई टूर्नामेंट में हिस्सा लूंगा, इसलिए मैंने निमंत्रण स्वीकार नहीं किया.” फिलहाल अरशद अपने घर मियां चन्नू में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.

पहलगाम हमले से प्रभावित हुआ फैसला

वह जल्द ही टोक्यो में सितंबर में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी शुरू करेंगे. हालांकि, पहले कुछ खबरों में कहा गया था कि अरशद इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित थे, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने उनके फैसले को प्रभावित किया. एक अन्य कारण यह भी हो सकता है कि अरशद को इस आयोजन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान सरकार से अनुमति लेनी पड़ती. वह नहीं चाहते थे कि राजनीतिक तनाव के कारण उनका निमंत्रण रद्द हो या कोई विवाद खड़ा हो.

नीरज और अरशद पिछले कई सालों से एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए अच्छी दोस्ती निभाते आए हैं. हंगरी के बुडापेस्ट में हुई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने स्वर्ण और अरशद ने रजत पदक जीता था. वहीं पेरिस ओलंपिक में अरशद ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि नीरज ने रजत पदक पर कब्जा जमाया.


ये भी पढ़ें- ‘इंसानियत की हार’, पहलगाम हमले पर सचिन से लेकर विराट समेत इन खेल हस्तियों ने व्यक्त की संवेदनाएं


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest