जेमिमाह रॉड्रिग्स ने महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) के अहम मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स के ख़िलाफ़ अर्धशतक लगाते हुए ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (TKR) को फ़ाइनल में पहुंचा दिया. रॉड्रिग्स ने मुश्किल पिच पर 130 रन का पीछा करते हुए 50 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली.
रॉड्रिग्स को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच से भी नवाजा गया. मैच के बाद रॉड्रिग्स ने कहा कि उन्हें उनके पिता जी की वह बात याद थी कि लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रीज पर खड़े रहो और मैच को करीब ले जाओ.
इससे पहले ट्रिनबैगो ने टॉस जीतकर बारबाडोस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. एक समय लगने लगा था कि शायद पहले गेंदबाजी करना गलत फैसला न साबित हो जाए, जब बारबाडोस की सलामी बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू की लाजवाब अर्धशतकीय पारी ने टीम को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचा दिया था. अटापट्टू ने आखिरी ओवर में रनआउट होने से पहले 63 गेंदों पर 70 रन बनाए थे. हालांकि उन्हें दूसरे छोर से किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया, अटापट्टू के बाद बारबाडोस की तरफ़ से दूसरा सर्वाधिक स्कोर रशादा विलियम्स का था, जिन्होंने 12 रन बनाए थे.
ट्रिनबैगो की ओर से अन्य भारतीय खिलाड़ी शिखा पांडे का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा, जिन्होंने अपने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके. शिखा ने पहले ही ओवर में हेली मैथ्यूज को अपना शिकार बनाया और फिर 17वें ओवर में जेनाबा जोसेफ़ के तौर पर दूसरी सफलता हासिल की. शिखा के अलावा शमिला कॉनेल और सामरा रामनाथ को भी दो-दो कामयाबियां हासिल हुई.
131 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबैगो की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. दूसरे ओवर में ही मैथ्यूज़ ने हर्षिता समाराविक्रमा को पवेलियन की राह दिखा दी थी. इसके बाद तीसरे ओवर में ही कप्तान डिएंड्रा डॉटिन के तौर पर ट्रिनबैगो को एक और गहरा आघात पहुंच गया था. लेकिन नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करने आईं रॉड्रिग्स के इरादे कुछ अलग ही थे, दूसरे छोर से मदद न मिलने के बावजूद वह पिच पर टिकी रहीं और मैच को अंत तक ले गईं.
आख़िरी ओवर में जब छह गेंदों पर छह रन की दरकार थी तो उनके साथ शिखा क्रीज पर थीं. गेंद अनुभवी मैथ्यूज के हाथों में थी, लेकिन शिखा पहली ही गेंद पर रन लेने के प्रयास में दुर्भाग्यवश तरीक़े से आउट हो गईं. एक बार तो लगा कि कहीं रॉड्रिग्स की मेहनत जाया न हो जाए लेकिन ज़ायडा जेम्स ने बाई के तौर पर रन लेकर स्ट्राइक वापस रॉड्रिग्स को दे दी. अब चार गेंदों पर पांच रन की जरूरत थी और रॉड्रिग्स ने फ़ाइन लेग की तरफ स्कूप शॉट खेलते हुए चौका बटोर लिया और फिर एक रन और लेते हुए दो गेंद पहले ही ट्रिनबैगो को चार विकेट से जीत दिला दी.
रॉड्रिग्स ने अर्धशतक पूरा करने के बाद जश्न नहीं मनाया था और इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि उनका काम अभी खत्म नहीं हुआ. ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए रॉड्रिग्स ने कहा, “मैंने अर्धशतक पूरा करने के बाद जश्न इसलिए नहीं मनाया था कि मुझे पता था कि मेरा काम अभी बाकी है लेकिन अब मैं जश्न मनाऊंगी. हेली मैथ्यूज के साथ मैंने काफी क्रिकेट खेला है और हम दोनों को चुनौतियां पसंद हैं. पहले दो मैच हारने के बाद टीम का मनोबल कम ज़रूर हो गया था. लेकिन हमें अपनी क़ाबिलियत पर पूरा भरोसा था और हम यही कह रहे थे कि क्रिकेट अनिश्चित्ताओं का खेल है और हमें बस अपना सर्वश्रेष्ठ देना है. वही हुआ और हम अब फ़ाइनल में पहुंच गए हैं.”
गुरुवार की देर रात (भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 12:30 बजे) को बारबाडोस के खिलाफ ट्रिनबैगो दूसरी बार ख़िताब जीतने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी. ट्रिनबैगो ने इससे पहले 2022 में खेली गई पहली महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया था, जबकि बारबाडोस की नजर खिताब की रक्षा करने पर होगी.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…