खेल

IPL 2023 Auction: कौन सा खिलाड़ी कितने रुपये में बिका, किस टीम ने खरीदा, यहां पूरी लिस्ट देखें…

IPL 2023: क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का ‘कॉकटेल’ यानी IPL का नया सीजन अब जल्द आने वाला है. IPL 2023 की एंट्री से पहले इस लीग में एक बार फिर ऑक्शन का तड़का लगा. 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में 80 खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया गया. इसमें से 51 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ियों को टीमों ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया. कुछ खिलाड़ियों की सोल्ड मनी इतनी ज्यादा थी कि क्रिकेट फैंस सरप्राइज हो गए, तो वहीं 73 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे.

पढ़ें ऑक्शन में बिके सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL 2023 नीलामी में बिके 80 खिलाड़ी

-केन विलियमसन (बल्लेबाज) – 2 करोड़ रुपये (GT)
-केएस भरत (विकेटकीपर बल्लेबाज) – 1.20 करोड़ रुपये (GT)
-ओडियन स्मिथ (ऑलराउंडर) – 50 लाख रुपये (GT)
-मोहित शर्मा (गेंदबाज) – 50 लाख रुपये (GT)
-उर्विल पटेल (विकेटकीपर-बल्लेबाज)- 20 लाख रुपये (GT)
-सैम करन (ऑलराउंडर) – 18.50 करोड़ रुपये (PBKS)

ये भी पढ़ें: IPL 2023 Auction: सैम करन के बाद इन 4 विदेशी खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजीज के बीच जंग, पैसों की हुई बारिश

-सिकंदर रजा (ऑलराउंडर) – 50 लाख रुपये (PBKS)
-हरप्रीत भाटिया (बल्लेबाज) – 40 लाख रुपये (PBKS)
-शिवम सिंह (ऑलराउंडर) – 20 लाख रुपये (PBKS)
-बेन स्टोक्स (ऑलराउंडर) – 16.25 करोड़ रुपये (CSK)
-काइल जैमीसन (गेंदबाज) – 01 करोड़ रुपये (CSK)
-निशांत सिंधु (ऑलराउंडर) – 60 लाख रुपये (CSK)
-अजिंक्य रहाणे (बल्लेबाज) – 50 लाख रुपये (CSK)
-शेख रशीद (बल्लेबाज) – 20 लाख रुपये (CSK)
-भगत वर्मा (ऑलराउंडर) – 20 लाख रुपये (CSK)
-अजय मंडल (ऑलराउंडर) – 20 लाख रुपये (CSK)
-शिवम मावी (गेंदबाज) – 6 करोड़ रुपये (GT)
-जॉश लिटिल (गेंदबाज) – 4.40 करोड़ रुपये (GT)
-विदवत कवेरप्पा (गेंदबाज) – 20 लाख रुपये (PBKS)
-मोहित राठी (ऑलराउंडर) – 20 लाख रुपये (PBKS)
-कैमरन ग्रीन (ऑलराउंडर) – 17.5 करोड़ रुपये (MI)
-झाय रिचर्डसन (गेंदबाज) – 1.4 करोड़ रुपये (MI)
-पीयूष चावला (गेंदबाज) – 50 लाख रुपये (MI)
-नेहल वढेरा (ऑलराउंडर) – 20 लाख रुपये (MI)
-राघव गोयल (गेंदबाज) – 20 लाख रुपये (MI)
-विष्णु विनोद (विकेटकीपर बल्लेबाज) – 20 लाख रुपये (MI)
-डुएन यानसन (गेंदबाज) – 20 लाख रुपये (MI)
-शम्स मुलानी (गेंदबाज) – 20 लाख रुपये (MI)
-जेसन होल्डर (ऑलराउंडर) – 5.75 करोड़ रुपये (RR)
-एडम जैम्पा (गेंदबाज) – 1.5 करोड़ रुपये (RR)
-जो रूट (बल्लेबाज) – 1 करोड़ रुपये (RR)
-डोनोवन फरेरा (बल्लेबाज) – 50 लाख रुपये (RR)
-केएम आसिफ (गेंदबाज) – 30 लाख रुपये (RR)
-अब्दुल पीए (ऑलराउंडर) – 20 लाख रुपये (RR)
-आकाश वशिष्ठ (ऑलराउंडर) – 20 लाख रुपये (RR)
-कुणाल राठौर (विकेटकीपर-बल्लेबाज) – 20 लाख रुपये (RR)
-मुरुगन अश्विन (गेंदबाज) – 20 लाख रुपये (RR)
-निकोलस पूरन- 16 करोड़ रुपये (LSG)
-जयदेव उनादकट (गेंदबाज) – 50 लाख रुपये (LSG)
-यश ठाकुर (गेंदबाज) – 45 लाख रुपये (LSG)
-रोमारियो शेफर्ड (ऑलराउंडर) – 50 लाख रुपये (LSG)
-अमित मिश्रा (गेंदबाज) – 50 लाख रुपये (LSG)
-प्रेरक मांकड़ (ऑलराउंडर) – 20 लाख रुपये (LSG)
-स्वप्निल सिंह (ऑलराउंडर) – 20 लाख रुपये (LSG)
-युद्धवीर सिंह (ऑलराउंडर) – 20 लाख रुपये (LSG)
-नवीनउल हक (गेंदबाज) – 50 लाख रुपये (LSG)
-डेनियल सैम्स (ऑलराउंडर) – 75 लाख रुपये (LSG)
-मुकेश कुमार (गेंदबाज) – 5.50 करोड़ रुपये (DC)
-राइली रूसो (बल्लेबाज) – 4.60 करोड़ रुपये (DC)
-मनीष पांडे (बल्लेबाज) – 2.40 करोड़ रुपये (DC)
-फिल सॉल्ट (विकेटकीपर-बल्लेबाज) – 2 करोड़ रुपये (DC)
-इशांत शर्मा (गेंदबाज) – 50 लाख रुपये (DC)
-हैरी ब्रूक (बल्लेबाज) – 13.25 करोड़ रुपये (SRH)
-मयंक अग्रवाल (बल्लेबाज) – 8.25 करोड़ रुपये (SRH)
-हेनरिख क्लासन (विकेटकीपर-बल्लेबाज) 5-25 करोड़ रुपये (SRH)
-विवरांत शर्मा (ऑलराउंडर) 2.60 करोड़ रुपये (SRH)
-आदिल रशीद (गेंदबाज) 2 करोड़ रुपये (SRH)
-मयंक डागर (ऑलराउंडर) 1.80 करोड़ रुपये (SRH)
-अकील होसैन (गेंदबाज) 1 करोड़ रुपये (SRH)
-मयंक मार्कंडेय (गेंदबाज) 50 लाख रुपये (SRH)
-उपेंद्र यादव (विकेटकीपर) 20 लाख रुपये (SRH)
-समर्थ व्यास (बल्लेबाज) – 20 लाख रुपये (SRH)
-सनवीर सिंह (ऑलराउंडर) – 20 लाख रुपये (SRH)
-अनमोलप्रीत सिंह (बल्लेबाज) 20 लाख रुपये (SRH)
-नीतीश कुमार रे़ड्डी (विकेटकीपर) 20 लाख रुपये (SRH)
-विल जैक्स (बल्लेबाज) – 3.20 करोड़ रुपये (RCB)
-रीस टॉपली (गेंदबाज) – 1.9 करोड़ रुपये (RCB)
-राजन कुमार (गेंदबाज) – 70 लाख रुपये (RCB)
-अविनाश सिंह (गेंदबाज) – 60 लाख रुपये (RCB)
-हिमांशु शर्मा (गेंदबाज) – 20 लाख रुपये (RCB)
-मनोज भंडागे (ऑलराउंडर) – 20 लाख रुपये (RCB)
-सोनू यादव (ऑलराउंडर) – 20 लाख रुपये (RCB)
-शाकिब अल हसन (ऑलराउंडर) – 1.50 करोड़ रुपये (KKR)
-डेविड वीजा (ऑलराउंडर) – 1 करोड़ रुपये (KKR)
-एन जगदीशन (विकेटकीपर) – 90 लाख रुपये (KKR)
-वैभव अरोड़ा (गेंदबाज) – 60 लाख रुपये (KKR)
-मंदीप सिंह (बल्लेबाज) – 50 लाख रुपये (KKR)
-लिट्टन दास (विकेटकीपर) – 50 लाख रुपये (KKR)
-कुलवंत खेजरोलिया (गेंदबाज) – 20 लाख रुपये (KKR)
-सुयश शर्मा (गेंदबाज) – 20 लाख रुपये (KKR)

आपको बता दें, कुल मिलाकर इस बार ऑक्शन में 80 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिसके लिए 167 करोड़ यानी 1.67 अरब रुपये खर्च किए गए.

Amit Kumar Jha

Recent Posts

West Bengal: खड़गपुर के होटल में देर रात पुलिस की छापेमारी, BJP नेता से 35 लाख कैश बरामद

अभी-अभी पता चला है कि खड़गपुर के होटल में एक भाजपा नेता से लाखों रुपए…

48 mins ago

IPL 2024, SRH Vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराया, पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा SRH

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अपने आखिरी…

3 hours ago

लड़कियों को पढ़ने नहीं दे रहे चरमपंथी, पाकिस्तान में गर्ल्स स्कूल में हो रहे हमले

पाकिस्तान में पिछले हफ्ते हुए स्कूल पर बमबारी के बाद एक बार फिर शनिवार को…

4 hours ago

IPL 2024: MS Dhoni ने नहीं मिलाया आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ, वीडियो वायरल

मैच के अंतिम ओवर में खेल को खत्म करना धोनी पर निर्भर था. पहली गेंद…

6 hours ago

Iran President Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति को ले जाता हेलीकॉप्टर क्रैश, उठा सवाल— बॉर्डर के पास आखिर कैसे हुआ हादसा?

Iran President Helicopter Crash News: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर अज़रबैजान…

6 hours ago