मुंबई- ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. यॉर्कर स्पेश्लिस्ट Jasprit Bumrah चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टी20 मैचों समेत विश्ववकप से भी लगभग बाहर हो चुके हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अनुसार चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल कर लिया गया है.
साउथ अफ्रीक के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज से पहले मैच में ही पीठ दर्द की शिकायत के बाद Jasprit Bumrah को आराम दिया गया था. अब वो टीम से बाहर हो चुके है. बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाकी 2 मैचों के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में शामिल कर लिया है. सिराज आज गुवाहटी पहुंचेगे.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और डेथ ओवरों में अपनी सटीक यार्कर से बल्लेबाजों के पसीने छूटा देने वाले बुमराह की कमी भारतीय टीम मैदान में काफी महसूस करेगी. पीठ दर्द से परेशान बुमराह स्कैन कराने के लिए बेंगलुरु पहुंचे हैं. जहां उनका मेडिकल ट्रीटमेंट चलेगा. बुमराह के मेडिकल रिपोर्ट्स के बाद ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की मेडिकल टीम आगामी टी20 विश्व कप में उनके खेलने का अंतिम फैसला करेगी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जा चुका है. टीम इंडिया ने उस मैच को 8 विकेट से जीतकर सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. अब भारतीय टीम की नजर 2 अक्टूबर को गुवाहटी के मैदान पर होने वाले दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी. इस मैच में बुमराह की जगह टीम में शामिल हुए मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया जा सकता है. साउथ-अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा.
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज
-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…