खेल

विरोधी टीम की जीत के बीच की दीवार थे राहुल द्रविड़, आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा, जानें उनके अनोखे रिकॉर्ड्स

Rahul Dravid: टेस्ट क्रिकेट में दीवार बनकर टीम इंडिया को कई ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले राहुल द्रविड़ ने आज ही के दिन साल 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.मिस्टर डिपेंडेबल के नाम से विख्यात राहुल द्रविड़ ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसे आज भी तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. राहुल द्रविड़ क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आज भी इससे जुड़े हुए हैं और इस समय टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं.

राहुल द्रविड़ ने 20 जून 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने 24 जनवरी 2012 को अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वह 207 वें खिलाड़ी बने थे. वनडे फॉर्मेट की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने 3 अप्रैल 1996 को श्रीलंका के खिलाफ इस फॉर्मेट में एंट्री मारी थी. जबकि 16 सितंबर 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था. ये मुकाबला मुंबई में खेला गया था. इस फॉर्मेट में उनके नाम 12 शतक दर्ज है.

सचिन तेंदुलकर ने कही थी ये बात

राहुल द्रविड़ के संन्यास के ऐलान के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा था, क्रिकेट जगत में राहुल द्रविड़ जैसा खिलाड़ी कोई दूसरा नहीं है. वो उन्हें ड्रेसिंग रूम में मिस करेंगे. साथ ही मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए भी उनकी कमी खलेगी. सचिन ने आगे कहा था कि राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाज की तारीफ के लिए शब्द हमेशा कम ही रहेंगे.

राहुल द्रविड़ के कुछ अनोखे रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखने के कारण राहुल द्रविड़ को द वॉल के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड बनाए. जिसे तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा है. वह टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर है. राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 31,258 गेंदों का सामना करके ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. वह पहले ऐसे क्रिकेट हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच खेलने वाले सभी टीमों के खिलाफ शतक जड़ा है. टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के नाम सर्वाधिक (20) बार शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज है. जो उन्होंने सचिन के साथ मिलकर निभाया था. राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में बतौर फील्डर कुल 210 कैच लपके हैं.

राहुल द्रविड़ का इंटरनेशनल करियर

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद राहुल द्रविड़ दूसरे खिलाड़ी हैं. उनके नाम टेस्ट में 13,288 रन दर्ज है. 164 टेस्ट मैचों की 286 इनिंग में उन्होंने 52.31 की एवरेज और 42.51 के स्ट्राइक रेट से इतने रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 36 शतक, 5 दोहरा शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने सबसे ज्यादा शतक इंग्लैंड के खिलाफ (7 शतक) लगाया है. इस फॉर्मेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 270 रन है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था.

टेस्ट क्रिकेट में किस देश के खिलाफ कितने शतक

न्यूजीलैंड- 6 शतक, इंग्लैंड- 7 शतक, साउथ अफ्रीका- 2 शतक, जिम्बाब्वे- 3 शतक, श्रीलंका- 3 शतक, ऑस्ट्रेलिया- 2 शतक, वेस्टइंडीज- 5 शतक, पाकिस्तान- 5 शतक, बांग्लादेश- 3 शतक.

राहुल द्रविड़ के पांच दोहरा शतक

जिम्बाब्वे- नाबाद 200 रन, इंग्लैंड- 217 रन, न्यूजीलैंड- 222 रन, ऑस्ट्रेलिया- 233 रन और पाकिस्तान- 270 रन.

नोट- वह पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पांच दोहरा शतक जमाया है.

राहुल द्रविड़ ने वनडे फॉर्मेट में कुल 344 मैच खेले हैं. जिसकी 318 इनिंग में उनके नाम 71.24 की स्ट्राइक रेट से 10,889 रन दर्ज है. वनडे में उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतक जमाया है. इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 153 रन है. जो उन्होंने साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था.

वनडे क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ने कब-कब ठोका शतक

1. 21 मई, 1997- चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली.
2. 9 जनवरी, 1999- टोपो में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 123 रनों की पारी खेली.
3. 22 मार्च, 1999- नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली.
4. 23 मई, 1999- ब्रिस्टल में केन्या के खिलाफ नाबाद 104 रनों की पारी खेली.
5. 26 मई, 1999- टांटन में श्रीलंका के खिलाफ 145 रनों की पारी खेली.
6. 8 सितंबर, 1999- सिंगापुर में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 103 रनों की पारी खेली.
7. 8 नवंबर, 1999- हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 153 रनों की पारी खेली.
8. 15 नवंबर, 2002- अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 109 रनों की पारी खेली.
9. 16 जुलाई, 2004- दाम्बुला में यूएई के खिलाफ 104 रनों की पारी खेली.
10. 2 अप्रैल, 2005- कोच्चि में पाकिस्तान के खिलाफ 104 रनों की पारी खेली.
11. 6 नवंबर, 2005- अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 103 रनों की पारी खेली.
12. 18 मई, 2006- किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 105 रनों की पारी खेली.

राहुल द्रविड़ टेस्ट और वनडे के अलावा एक टी20 मैच में भी खेले हैं. जिसमें उनके नाम 31 रन दर्ज है. इंडियन प्रीमियर लीग में राहुल द्रविड़ ने 89 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 2174 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- Sunil Gavaskar ने आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में रचा था इतिहास, अहमदाबाद में कुछ देर के लिए रुक गया था मैच

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

SC ने अरविंद केजरीवाल और आतिशी को मानहानि मामले में दी राहत, निचली अदालत की सुनवाई पर रोक जारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आपराधिक मानहानि के मामले में…

19 mins ago

कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम और गौतम अडानी पर रखी बेबाक राय, अश्विन के संन्यास को बताया बड़ा बदलाव

अहमदाबाद में अडानी ग्रुप के कार्यक्रम में कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया…

30 mins ago

चीनी मिलों ने 70 दिनों में गन्ना किसानों को 8,126 करोड़ का किया भुगतान

खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि 13 दिसंबर…

35 mins ago

भारत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में वैश्विक सहयोग बढ़ाने के लिए शुरू किया G20 टैलेंट वीजा, जानें क्या होंगे इसके फायदे

यह वीजा G20 देशों के विद्वानों, शोधकर्ताओं और पेशेवरों को भारत के वैज्ञानिक और शैक्षणिक…

41 mins ago

भारत में Refurbished Smartphone की बिक्री में तेजी, 2024 में नई सेल भी पीछे छूटीं

भारत में रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन बाजार का विस्तार तेज गति से हो रहा है और यह…

46 mins ago

आईजीआई एयरपोर्ट टीम की सतर्क कोशिशों से बड़ी सफलता, यूपी के एक एजेंट को गिरफ्तार किया

IGI एयरपोर्ट की टीम की सतर्कता और प्रयासों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है,…

54 mins ago