खेल

IPL मेगा ऑक्शन से पहले confused पंत! लोगों से पूछा- ‘क्या मैं बिकूंगा या नहीं’

Delhi Capital के कप्तान और भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपने Social media पोस्ट से अपने फैंस और टीम को चौंका दिया. आगामी IPL मेगा नीलामी से पहले पंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट करते हुए पूछा कि अगर वह नीलामी में जाते हैं, तो उनकी कितनी बोली लगेगी या फिर वह बिना बिके रह जाएंगे. पंत ने लिखा, “अगर मैं नीलामी में जाऊं, तो क्या मैं बिकूंगा या नहीं, और कितने में?”

बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज पंत इस साल आईपीएल 2024 में एक भयानक कार हादसे के बाद वापस मैदान पर लौटे थे. वह पूरे 2023 के सीजन से बाहर थे. इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीता और फिर वनडे और टेस्ट टीमों में भी वापसी की. पिछले महीने बीसीसीआई द्वारा आईपीएल प्लेयर नियमों की घोषणा के बाद, दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने पुष्टि की कि पंत को “जरूर रिटेन किया जाएगा.”

निश्चित रूप से रिटेन किए जाएंगे

जिंदल ने कहा, “हां, हमें उन्हें जरूर रिटेन करना है. हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं. नियम सामने आ गए हैं, तो अब जीएमआर और हमारे क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली से चर्चा के बाद फैसले किए जाएंगे. ऋषभ पंत को निश्चित रूप से रिटेन किया जाएगा.” उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार और खलील अहमद जैसे कई अच्छे खिलाड़ी हैं. हम देखेंगे कि नीलामी में क्या होता है. नियम के अनुसार, हम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं. चर्चा के बाद हम नीलामी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.”

लगाई थी फटकार

पहले, पंत ने सोशल मीडिया पर एक यूजर को फटकार लगाई थी जिसने उनके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ने की अफवाह फैलाई थी. पंत ने इस पोस्ट पर कड़ा रुख अपनाते हुए इसे “फर्जी खबर” करार दिया था. आईपीएल टीमों को अपने मौजूदा स्क्वॉड से कुल छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार है, जिसमें रिटेंशन या ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) विकल्प का उपयोग किया जा सकता है. इन छह रिटेंशनों/आरटीएम में अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं.

आईपीएल 2025 के लिए टीमों का नीलामी पर्स 120 करोड़ रुपये तय किया गया है. कुल सैलरी कैप अब नीलामी पर्स, प्रदर्शन बोनस और मैच फीस का मिश्रण होगा. इससे पहले 2024 में, कुल सैलरी कैप (नीलामी पर्स + प्रदर्शन बोनस) 110 करोड़ रुपये थी.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

क्या धरती पर आते-जाते थे एलियन? कुवैत में मिली 7,000 साल पुरानी रहस्यमय मूर्ति से होगा खुलासा

कुवैत के उत्तरी इलाके में पुरातत्वविदों ने एक चौंकाने वाली खोज की है. यहां 7,000…

12 mins ago

कॉन्सर्ट को लेकर महाराष्ट्र सरकार की एडवाइजरी पर दिलजीत दोसांझ ने कहा- सारी एडवाइजरी मेरे लिए ही है

कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैंस को संबोंधित करते हुए उन्होंने सरकार की ओर से जारी…

20 mins ago

WTC की रेस में हैं ये 5 टीमें, जानिए क्या है फाइनल में पहुंचने का रास्ता

भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका WTC में फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए मजबूत दावेदारी…

1 hour ago

Farhan Akhtar स्टारर ‘120 बहादुर’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, ‘मेजर शैतान सिंह’ बन दुश्मनों से लड़ते दिखेंगे एक्टर

Farhan Akhtar Film: बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले स्टार फरहान अख्तर तीन साल से…

2 hours ago

स्पैम SMS से निपटने के लिए TRAI ने तैयार किया नया फ्रेमवर्क, अब मैसेज को एंड-टू-एंड ट्रेस करने में होगी आसानी

ट्राई के नेतृत्व में इन संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप सभी प्रमुख पीई ने अब एक्सेस…

2 hours ago