खेल

T20 क्रिकेट का उम्र से नहीं है कोई लेना देना, सफलता के लिए ये 3 चीजें हैं बहुत जरूरी: सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि एक सफल टी20 क्रिकेटर होने के लिए तीन चीजें प्रतिभा, क्षमता और कौशल का होना जरूरी है. वो इस बात से कोई इत्तेफाक नहीं रखते हैं कि टी20 क्रिकेट केवल युवाओं के लिए है. उनका ये भी मानना है कि आईपीएल में पिछले साल से लागू किए गए इम्पैक्ट प्लेयर रूल का लीग की प्रकृति पर कोई फर्क नहीं पड़ा है.

पूर्व दिग्गज का कहना है कि बेहतरीन ऑलराउंडर्स के लिए हमेशा प्लेइंग 11 में जगह बनी रहती है. मीडिया से मुखातिब होते हुए गांगुली ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के लिए गुरुमंत्र भी दिया. बता दें कि सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर भी हैं.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने बताया कि पंत को एक बेहतर टी20 बल्लेबाज बनने के लिए क्या बदलाव करने चाहिए. गांगुली ने कहा कि, वह खुलकर खेलें, खूब छक्के मारें और उन्हें कुछ नहीं करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि छक्का लगाना बहुत जरूरी है. वह बिना किसी डर के खेलें. पूर्व भारतीय दिग्गज ने आगे कहा कि टी20 क्रिकेट में बाउंड्री मारना काफी महत्वपूर्ण सोच है. आप ट्रेविस हेड को देख रहे हैं ना? वह पहली गेंद से ही घुमाना शुरू कर देते हैं.

गांगुली ने कहा कि सभी जानते हैं कि पंत छक्का लगा सकते हैं. वह बड़े-बड़े छक्के मारते भी हैं. अरुण जेटली स्टेडियम छोटा भी है, तो बस छक्के लगाएं. सौरव गांगुली को भरोसा है कि पंत टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वह कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.

टी20 क्रिकेट केवल युवाओं के लिए है, इस सिद्धांत को खारिज करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि यह युवा और बूढ़े के बारे में कुछ भी नहीं है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने अच्छे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ प्रतिभा क्षमता और कौशल ही पक्का नियम है. महेंद्र सिंह धोनी को देखें. वह दो ओवर बैटिंग करते हैं और चार छक्का लगाते हैं. मैं चाहता हूं कि धोनी और ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करें, लेकिन देखें व कितने अच्छे हैं.

गांगुली ने कहा कि आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम 2023 में लागू किया गया था, लेकिन उसकी चर्चा इस सीजन में ज्यादा हो रही है. हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत कई क्रिकेटरों का कहना है कि इस रूल के चलते ऑलराउंडर खेल से बाहर हो गए हैं. सौरव गांगुली ने इस बात को पूरी तरह से मानने से इनकार कर दिया.

सौरव गांगुली ने कहा कि थोड़ा बहुत हो सकता है लेकिन अच्छे ऑलराउंडर अभी भी खेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या, राशिद खान को देखो, वह अभी खेल रहे हैं और प्लेइंग इलेवन में भी हैं. अच्छे लोगों को हमेशा जगह मिलेगी. मैक्सवेल खेल चुके हैं. अच्छे लोग हमेशा हिस्सा रहेंगे, क्योंकि वो बल्ले या गेंद से अपना योगदान देते हैं. इसी कारण से मैं ये नहीं सोचता कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल ऑलराउंडर की जगह खत्म कर रहा है.

ये भी पढ़ें- AIFF की तकनीकी समिति ने राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम के हेड कोच के लिए की एल चाओबा देवी के नाम की सिफारिश

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

6 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

9 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

9 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

9 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

9 hours ago