UPW vs GG, WPL 2023 Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग शुरू हो चुका है. महज दो दिनों और तीन मुकाबलों में ही इस टूर्नामेंट ने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल तेज कर दी है. हर किसी के जुबां पर WPL 2023 का नाम है. इसकी सबसे बड़ी वजह है महिला खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन. दो दिनों में तीन मैच निपट चुके हैं. जहां पहले दोनों मैच एकतरफा साबित हुए, वहीं तीसरे मैच ने समा बांध दिया. संडे स्पेशल के दूसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को बेहद रोमांचक अंदाज में हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया.
इस जीत की हीरों रहीं ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक बल्लेबाज ग्रेस हैरिस. इस खिलाड़ी ने 26 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेल गुजरात के मुंह से जीत छीन ली. 170 रनों का पीछा करते हुए, यूपी वारियर्स ने अंतिम ओवर में एक गेंद शेष रहते इस मुकाबले को तीन विकेट से जीता.
20वें ओवर में दिखा रोमांच
आखिरी 6 गेंद में यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे और ग्रेस हैरिस ने शानदार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी.
ऐसा रहा आखिरी ओवर:
19.1 ओवर- 6 रन
19.2 ओवर- वाइड
19.2 ओवर- 2 रन
19.3 ओवर- 4 रन
19.4 ओवर- वाइड
19.4 ओवर- 4 रन
19.5 ओवर- 6 रन
26 बॉल पर 70 रन जोड़े
यूपी वॉरियर्ज ने 15.4 ओवर में 105 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. टीम को 65 रन की जरूरत थी और जीत बहुत दूर नजर आने लगी. तब टीम की बैटर ग्रेस हैरिस क्रीज पर थीं. उन्हें सोफी एक्लेस्टन का साथ मिला. दोनों ने 19.5 ओवर तक बैटिंग की और 26 बॉल में 70 रन जोड़कर यूपी को जीत दिला दी.
हैरिस ने जायंट्स की उम्मीदों पर पानी फेरने के लिए सिर्फ 26 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए और सोफी एक्लेस्टोन के साथ सिर्फ चार ओवर में 70 रन जोड़े. हैरिस ने मैच के बाद कहा, मैंने शुरुआत अच्छी नहीं की और मुझे लगा कि मेरा ध्यान भटक रहा है. आपको विकेट की स्थिति जानने की जरूरत है और मैं शुक्रगुजार हूं कि सोफी (एक्लेस्टोन) ने भी साथ दिया. मैच को फिनिशिंग टच और जीतने से बहुत अच्छा लग रहा है.
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…