Bharat Express

WPL 2023: 26 बॉल पर 70 रन जोड़े, 20वें ओवर में दिखा रोमांच, यूपी वॉरियर्स ने गुजरात को दी मात

GG vs UPW: विमेंस प्रीमियर लीग शुरू हो चुका है और दो दिनों में तीन मैच निपट चुके हैं. जहां पहले दोनों मैच एकतरफा साबित हुए, वहीं तीसरे मैच ने समा बांध दिया.

WPL 2023

Photo- Women's Premier League (WPL) (@wplt20)/ Twitter

UPW vs GG, WPL 2023 Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग शुरू हो चुका है. महज दो दिनों और तीन मुकाबलों में ही इस टूर्नामेंट ने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल तेज कर दी है. हर किसी के जुबां पर WPL 2023 का नाम है. इसकी सबसे बड़ी वजह है महिला खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन. दो दिनों में तीन मैच निपट चुके हैं. जहां पहले दोनों मैच एकतरफा साबित हुए, वहीं तीसरे मैच ने समा बांध दिया. संडे स्पेशल के दूसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को बेहद रोमांचक अंदाज में हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया.

इस जीत की हीरों रहीं ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक बल्लेबाज ग्रेस हैरिस. इस खिलाड़ी ने 26 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेल गुजरात के मुंह से जीत छीन ली. 170 रनों का पीछा करते हुए, यूपी वारियर्स ने अंतिम ओवर में एक गेंद शेष रहते इस मुकाबले को तीन विकेट से जीता.

20वें ओवर में दिखा रोमांच

आखिरी 6 गेंद में यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे और ग्रेस हैरिस ने शानदार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी.

ऐसा रहा आखिरी ओवर:
19.1 ओवर- 6 रन
19.2 ओवर- वाइड
19.2 ओवर- 2 रन
19.3 ओवर- 4 रन
19.4 ओवर- वाइड
19.4 ओवर- 4 रन
19.5 ओवर- 6 रन

26 बॉल पर 70 रन जोड़े
यूपी वॉरियर्ज ने 15.4 ओवर में 105 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. टीम को 65 रन की जरूरत थी और जीत बहुत दूर नजर आने लगी. तब टीम की बैटर ग्रेस हैरिस क्रीज पर थीं. उन्हें सोफी एक्लेस्टन का साथ मिला. दोनों ने 19.5 ओवर तक बैटिंग की और 26 बॉल में 70 रन जोड़कर यूपी को जीत दिला दी.

हैरिस ने जायंट्स की उम्मीदों पर पानी फेरने के लिए सिर्फ 26 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए और सोफी एक्लेस्टोन के साथ सिर्फ चार ओवर में 70 रन जोड़े. हैरिस ने मैच के बाद कहा, मैंने शुरुआत अच्छी नहीं की और मुझे लगा कि मेरा ध्यान भटक रहा है. आपको विकेट की स्थिति जानने की जरूरत है और मैं शुक्रगुजार हूं कि सोफी (एक्लेस्टोन) ने भी साथ दिया. मैच को फिनिशिंग टच और जीतने से बहुत अच्छा लग रहा है.

Bharat Express Live

Also Read