Pakistani Youtuber: सोशल मीडिया पर आजकल कई तरह की अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिलती है. लोग सोते-जागते, उठते-बैठते हर तरह की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि लोग वीडियो बनाने के चक्कर में सारी हदें पार कर देते हैं.
हाल ही के दिनों में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें कोई बस या मेट्रो के अंदर अश्लील हरकतें करते नजर आता है तो कोई सीधे कब्रिस्तान जाकर वीडियो बनाने लगता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे एक पाकिस्तानी लड़की चर्चा में आ गई है. इस लड़की ने कब्रिस्तान में जाकर वीडियो बनाया है. इसे देखकर लोगों का दिमाग हिल गया है.
दरअसल, ये पाकिस्तानी लड़की एक यूट्यूबर है और इसने अपनी बहन की कब्र पर जाकर वीडियो बनाया है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. इस लड़की का पूरा नाम नूर राणा बताया जा रहा है.
वीडियो में लड़की बता रही है कि उसने कैसे कुछ साल पहले अपनी बहन को खो दिया था, जो उम्र में उससे छोटी और शादीशुदा थी. वैसे तो उसने अपनी बहन को खोने का दुख जाहिर करने के लिए ये वीडियो बनाया है और कब्रिस्तान में जाकर उसकी कब्र पर फूल चढ़ाया है, लेकिन लोगों को उसकी ये हरकत जरा भी पसंद नहीं आई.
पाकिस्तानी यूट्यूबर 19 मिनट लंबे इस Vlog में कब्रिस्तान में न सिर्फ अपनी बहन की कब्र पर फूल चढ़ाते नजर आती है बल्कि अपने व्यूअर्स को दिन भर के प्लान के बारे में भी बता रही है. वीडियो को शुरू करते हुए वो कहती है- अभी मैं सोकर उठी हूं और आज हमें जाना है अपनी बहन के कब्र पर. क्लिप में वो तैयार होती है, नाश्ता करती है और इस दौरान अपनी बहन की मौत के बारे में बताती है.
इस वीडियो को अब तक 30 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके है, जबकि सैकड़ों लोगों ने उसे लाइक भी किया है. वहीं वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी है. एक यूजर ने भड़कते हुए लिखा है, ‘इसीलिए कहा जाता है कि पढ़ाई जरूरी है. शर्म आनी चाहिए तुम्हें, दूसरे यूजर ने लड़की को मानसिक रूप से बीमार बताया है. इसी तरह एक यूजर ने लिखा है, ‘मुझे तो भरोसा ही नहीं हो रहा है समाज में ऐसे लोग भी रहते हैं.’
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…