ट्रेंडिंग

तारों को भी आती है हम इंसानों की तरह छींक, जानें कब और कैसे छींकते हैं ये…?

Space News: हम सब इंसानों को छींक आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. यहां तक कि जानवरों को भी छींक आती है, लेकिन आपको ये जानकर बड़ी हैरानी होगी कि तारों को भी छींक आती है. क्या कभी आपने सुना है कि ऐसा हो सकता है? हालांकि बच्चों की कहानी की किताबों में जरूर इन बातों का जिक्र सुना था लेकिन अभ तो वैज्ञानिक भी कह रहे हैं कि हां तारों को हम इंसानों की तरह ही छींक आती है. एक शोध में इसका खुलासा हुआ है. क्यूशू यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस बात का दावा किया है.

कहां बनते हैं तारे?

वैज्ञानिकों के मुताबिक घने और कूल पैच इंटरस्टेलर गैस और धूल बड़े पैमाने पर बादलों के भीतर इकट्ठा होते हैं जिसे स्टेलर नर्सरी कहा जाता है. बता दें कि ब्रह्मांड में मौजूद हर तारा यहां तक की सूर्य ने भी जहां जन्म लिया, उस जगह को तारकीय नर्सरी कहते हैं और इसीको इंग्लिश में स्टेलर नर्सरी भी कहा जाता है. यह एक गैस और धूल की बड़ी सांद्रता है. इसी नर्सरी के कोर में बेबी स्टार का निर्माण होता है.

ये भी पढ़ें-डिलीवरी से पहले प्रेग्नेंट महिला ने पति के लिए बना कर रख दिया महीने भर का खाना, फिर युवक के साथ हुआ ये सब…

वैज्ञानिकों ने ये किया है अध्ययन

तारे छींकते भी हैं, इसको लेकर वैज्ञानिकों को उस वक्त मालूम हुआ जब उन्होंने MC 27 का अध्ययन किया जो कि पृथ्वी से करीब 450 प्रकाश वर्ष दूर है. वैज्ञानिकों का कहना है कि जब उन्होंने इस तारे का अध्ययन किया तो उन्हें पता चला कि इस तारे के प्रोटोस्टेलर डिस्क में स्पाइक जैसी संरचनाएं थीं. वैज्ञानिकों की मानें तो ये संरचनाएं शायद चुंबकीय प्रवाह से निकलने वाले धूल और गैस के कणों की वजह से बनी थीं. इस तरह की घटना को विज्ञान की भाषा में इंटरचेंज अस्थिरता भी कहते हैं और इसी को हम सबकी भाषा यानी आम भाषा में तारों का छींकना कहते हैं. वैज्ञानिक का मानना है कि आने वाले समय में इस तरह के छीकों से उन्हें तारों के निर्माण को लेकर कई बातें मालूम हो सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैज्ञानिकों ने इस तारे पर अध्ययन करने के लिए 66 हाई क्वालिटी वाले रेडियो दूरबीनों की सहायता ली.

जानें कब छींकते हैं तारे ?

वैज्ञानिकों को शोध में मिला है कि ये तारे हमेशा नहीं छींकते. वे उस वक्त छींकते हैं जब वे अपने निर्माण के दौर में होते हैं. इन तारों को आप शिशु तारे या प्रोटोस्टार कह सकते हैं. जब छींकते हैं तो इनकी छींक की वजह से धूल, गैस और विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा का एक प्लम डिस्चार्ज होता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये ठीक उसी तरह लगता है जैसे तारे के चारों ओर एक चिंगारियों का फव्वारा फूट गया हो. ये काफी अद्भुत होता है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

ममता बनर्जी के राज में ‘मिनी पाकिस्तान’ बन गया है पश्चिम बंगाल – BJP की फैक्‍ट फाइंडिंग कमेटी ने लगाए ऐसे आरोप

भाजपाध्‍यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता…

1 hour ago

Jharkhand: हेमंत सोरेन 149 दिन बाद आए जेल से बाहर, बोले- षड्यंत्र रचकर मुझे पांच महीने जेल में रखा गया

झारखंड के पूर्व सीएम सोरेन ने जेल से निकलने के बाद कहा कि अदालत के…

2 hours ago

T20 World Cup 2024: माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट ने ICC पर साधा निशाना, भारत का पक्ष लेने का लगाया आरोप

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा वित्तीय विचारों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के…

3 hours ago