Apple ने आखिरकार भारत और अन्य वैश्विक बाजारों में नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है. मानक iPhone 16 मॉडल में कई अपग्रेड किए गए हैं, जिससे लोगों के नए वर्शन को खरीदने की संभावना है. पिछले मॉडल की तुलना में iPhone 16 Pro वर्शन भी बड़े बदलावों के साथ आया है. iPhone 16 सीरीज जल्द ही प्री-ऑर्डर पर जाएगी और Flipkart, Amazon, Apple स्टोर और अन्य प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
iPhone 16 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 67,000 रुपये) है, जबकि iPhone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर (करीब 75,500 रुपये) है. iPhone 16 Pro की कीमत 128GB के लिए 999 डॉलर (करीब 83,870 रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत 256GB के लिए 1199 डॉलर (करीब 1 लाख रुपये) से शुरू होती है. ये कीमतें अमेरिकी बाजार के लिए हैं.
भारत में iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये और iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये है. वहीं, iPhone 16 Pro की भारत में शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है. सबसे प्रीमियम iPhone 16 Pro Max की कीमत भारतीय बाजार में 1,44900 रुपये होगी.
iPhone 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है जबकि 16 Plus में 6.7 इंच की स्क्रीन है. दोनों पैनल अभी भी प्रोमोशन नहीं हैं, लेकिन आपको सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले की बदौलत डायनामिक आइलैंड और सिग्नेचर Apple डिस्प्ले आउटपुट मिलता है. डिवाइस नए A18 चिपसेट द्वारा संचालित हैं, जिसे Apple इंटेलिजेंस सुविधाओं को चलाने के लिए ग्राउंड-अप से बनाया गया है. आपको आने वाले हफ़्तों में अपडेट के ज़रिए iOS 18 वर्शन के साथ ये iPhone मिलेंगे, लेकिन iOS 18.1 वर्शन के आने तक अच्छे AI स्टफ में देरी हो सकती है.
नए iPhone 16 मॉडल में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है. मॉडल में फेसटाइम और सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट शूटर और फेस ID तकनीक है. ये USB C चार्जिंग कनेक्टर और Qi चार्जर के साथ 25W तक की वायरलेस चार्जिंग के साथ आते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
US Presidential Elections 2024: दुनिया की निगाह अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति…
Sunil Raut Controversial Comment: शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत…
Jharkhand Assembly Election 2024: बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को यह…
दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े धन शोधन के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के…
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)…
दिल्ली हाई कोर्ट ने महानिदेशक (कारागार) को निर्देश दिया कि वह जेलों में अपने मुवक्किलों…