टाटा ग्रुप (Tata) लगातार अपने कारोबार के विस्तार में लगी हुई है. इसके तहत कंपनी अब एक और बड़ी डील की तैयारी लगभग पूरी कर चुकी है. Tata Group बोतलबंद पानी बेचने वाली दिग्गज कंपनी बिसलेरी को खरीदने वाली है और दोनों कंपनी के बीच ये सौदा 6,000 से 7,000 करोड़ रुपये में पूरा किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों कंपनियों के बीच इस डील को लेकर पिछले दो साल से बातचीत चल रही है. बता दें कि बिसलेरी देश की सबसे बड़ी पैकेज्ड वाटर कंपनी है.
बता दें Bisleri मूल रूप से एक इटालियन ब्रांड था जिसे 1965 में मुंबई में स्थापित की थी. बिसलेरी की शुरुआत जयंतीलाल चौहान (Jayantilal Chauhan) ने 1984 में की थी. मौजूदा समय कंपनी के चेयरमैन रमेश जे चौहान (Ramesh J Chauhan) हैं और उनकी उम्र 82 साल है. उन्होंने बताया कि बिसलेरी को आगो ले जाने के लिए उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है. उनका कहना है कि बेटी जयंती की बिजनेस में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है.
ये भी पढ़ें- Business: कम निवेश और मोटी कमाई…हर महीने 2 लाख तक का फायदा, जाने इस शानदार बिजनेस के बारे में सबकुछ
बिसलेरी के चेयरमैन ने आगे बताया कि मुझे उम्मीद है टाटा ग्रुप (Tata Group) भविष्य में इसका विस्तार कर सकती है. हालांकि बिसलेरी को बेचने का निर्णय मुझे परेशान कर रहा है. मैं टाटा की कल्चर और उसकी वैल्यू को बेहद पसंद करता हूं. यही कारण है कि मैंने इसे टाटा ग्रुप को बेचने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि टाटा के अलावा भी कई ग्रुप इसे खरीदने के इच्छुक थे.
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और बिसेलरी के बीच हुए समझौते के अनुसार बिसेलरी (Bisleri) का मौजूदा मैनेजमेंट दो साल तक काम करेगा. एक साक्षात्कार में चौहान ने बताया कि टाटासंस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ( N Chandrasekaran) और टाटा कंज्यूमर के सीईओ सुनील डिसूजा ( Sunil D’Souza ) के साथ कई चरणों की बातचीत के बाद यह अहम फैसला लिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
Aamir Khan Taking Joint Therapy With Daughter Ira: आमिर खान ने खुलासा किया कि वे…
अमेरिका के मैरिलैंड राज्य का मामला. मामले की जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि…
Delhi Air Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट 25 नवंबर को सुनवाई करेगा.…
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक की हार्ट अटैक…
सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की प्रस्तावना में "समाजवादी" और "धर्मनिरपेक्ष" शब्दों को शामिल करने के…
सुप्रीम कोर्ट ने उदयनिधि स्टालिन को निचली अदालत में पेशी से फरवरी तक छूट देते…