यूटिलिटी

क्या आपने देखा ये वाला चमचमाता Aadhaar Card? घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर, जान लें इसका ऑनलाइन प्रॉसेस

Aadhaar PVC Card: Aadhaar Card एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत आजकल लगभग हर काम के लिए पड़ती है. चाहे आपको बैंक खाता खुलवाना हो, मोबाइल सिम लेना हो या फिर स्कूल-कॉलेज में एडमिशन करवाना हो, आधार कार्ड हर जगह जरूरी हो गया है. यह न केवल आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर काम करता है. बल्कि प्रूफ के तौर पर भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है.

अधिकतर लोग अपनी जेब में आधार कार्ड लेकर चलते हैं. ऐसे में अगर किसी कारण गुम हो जाए तो परेशान होनी हो सकती है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. इस स्थिती में पीवीसी आधार कार्ड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. पीवीसी आधार कार्ड जल्दी खराब नहीं होते हैं. यह देखने में क्रेडिट कार्ड की तरह होता है. आइए जानते हैं कैसे और कहां से आप प्लास्टिक वाले या क्रेडिट कार्ड जैसे दिखने वाले आधार कार्ड को घर पर मंगवा सकते हैं.

क्या होता है PVC Aadhaar card?

PVC Aadhaar card आधार कार्ड ही है लेकिन उससे काफी अलग है. दरअसल, पुराना आधार कार्ड एक साधारण प्लास्टिक कोटेड पेपर का होता था, लेकिन आधार पीवीसी कार्ड आपके अन्य कार्ड जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड की तरह है. यानी उन्हीं की तरह प्लास्टिक का मोटा कार्ड होता है, जिसके फटने, गीला होने पर खराब होने, पर्स में रखने से खराब होने का झंझट नहीं है.

यह आपके अन्य कार्ड्स की तरह प्लास्टिक का होगा और इसकी साइज स्टेंडर्ड ही है. यानी यह आधार कार्ड आपके वॉलेट के हिसाब से अन्य कार्ड की तरह होता है. अब आप इसे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए घर बैठे ही बनवा सकते हैं और यह आपके घर पर आएगा. इससे आपके आधार कार्ड के खराब होने का डर कम हो जाएगा.

मात्र इतने रुपये में पाएं ATM जैसा आधार कार्ड

अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप घर बैठे दूसरा आधार कार्ड (आधार रीप्रिंट) मंगवा सकते हैं. इसके लिए महज आपको 50 रुपये खर्च करने होंगे, जिसमें स्पीड पोस्ट का खर्च भी जुड़ा हुआ है. UIDAI अब आधार कार्ड का PVC कार्ड जारी कर रहा है. तो आइए जानते हैं कि कैसे आप PVC वाला आधार कार्ड मंगवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:एक नवंबर से सरकार करने जा रही है ‘फ्री गैस सिलेंडर योजना’ की शुरुआत, जानें किसे मिलेंगे साल में 3 LPG Cylinder मुफ्त

घर बैठे कैसे मंगवाए PVC Aadhaar card?

  • अगर आप PVC Aadhaar card घर बैठे मंगवाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं.
  • उसके बाद इसमें लॉगिन करने के बाद ‘My Aadhaar Section’ पर क्लिक करें. फिर ‘Order Aadhaar PVC Card’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद 12 अंकों का आधार संख्या दर्ज करें. या आप चाहें तो 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की EID भी एंटर कर सकते हैं. इन तीनों में से किसी एक को डालना होगा.
  • इसके बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड एंटर करना होगा.
  • आधार लिंक फोन नंबर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसके लिए Send OTP पर क्लिक करें. OTP एंटर करने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपको PVC Card की प्रीव्यू कॉपी शो होगी. सभी जानकारी सही है या नहीं, ये देखने के बाद आगे बढ़ें.
  • पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर 50 रुपये का भुगतान करें. उसके आपका PVC Aadhaar card ऑर्डर हो जाएगा.

PVC Aadhaar की क्या है खासियत?

UIDAI के मुताबिक, नए पीवीसी कार्ड की प्रिंटिंग और लेमिनेशन की क्वालिटी प्रिंट आधार से काफी बेहतर है. सबसे खास बात यह है कि यह बारीश के पानी में भी खराब नहीं होगा. यह आसानी से पॉकेट में क्रेडिट कार्ड की तरह रखा जा सकेगा. इसके अलावा PVC Aadhaar Card एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है .इसमें PVC आधार कार्ड से क्यूआर कोड भी है.

-भारत एक्सप्रेस 

Akansha

Recent Posts

महिला पर विवादित टिप्पणी के चलते संजय राउत के भाई सुनील राउत पर मुकदमा दर्ज

Sunil Raut Controversial Comment: शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत…

17 mins ago

BJP नेता गौरव वल्लभ का बड़ा बयान, ’23 नवंबर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर झारखंड से बाहर खदेड़ा जाएगा’

Jharkhand Assembly Election 2024: बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को यह…

38 mins ago

Delhi Waqf Board Case: आप के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर कोर्ट 6 नवंबर को सुनाएगा फैसला

दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े धन शोधन के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के…

11 hours ago

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को लेकर सुनवाई टली, जानें वजह

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)…

11 hours ago

जेल में वकीलों की असुविधाओं से संबंधित याचिका पर Delhi HC ने अधिकारियों को निर्देश दिया, कहा- 4 सप्ताह में अभ्यावेदन पर शीघ्र निर्णय लें

दिल्ली हाई कोर्ट ने महानिदेशक (कारागार) को निर्देश दिया कि वह जेलों में अपने मुवक्किलों…

12 hours ago