Trending News: आज के वक्त में बड़ी-बड़ी दिग्गज टेक कंपनियों में काम करना हर युवा का सपना होता है. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और टीसीएस जैसी बिग टेक कंपनियां ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की पहली पसंद रहते हैं. यही कारण है कि इंजीनियरिंग की स्ट्रीम छात्रों के बीच आज भी खूब लोकप्रिय है लेकिन सोचिए कि अगर कोई इन कंपनियों में मिली करोड़ों की नौकरी को छोड़ दे तो क्या होगा. ऐसे में फैसलों पर सवाल उठेंगे और कुछ ऐसा ही भारत के एक युवा राहुल पांडे ने किया है. उन्होंने मेटा में मिली अपनी अच्छी खासी 6.6 करोड़ रुपये की नौकरी छोड़ दी जिसकी वजह स्टार्ट अप है.
चलिए आपको राहुल की कहानी से रूबरू कराते हैं. दरअसल, राहुल 5 साल तक मेटा में जॉब करते रहे, जिस दौरान उन्होंने ये नौकरी छोड़ी उस वक्त उनकी सैलरी करीब 6.6 करोड़ रुपये थी. उन्होंने अपनी जॉब से रिलेटेड जानकारी लिंक्डइन पर शेयर की है और बताया है कि आखिर उन्होंने ऐसी नौकरी क्यों छोड़ दी है, जो कि अन्य लोगों का ड्रीम जॉब मानी जाती रही है.
यह भी पढ़ें-Cheapest 4G Phone: जियो ने दिवाली से पहले किया बड़ा धमाका, लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता 4जी फोन
राहुल ने अपनी नौकरी को लेकर बताया है कि मेटा में उनका सफर आसान नहीं था और मैंने आसानी से कमाई नहीं शुरू की है. उन्होंने बताया कि उन्हें शुरुआती 6 महीने में फेसबुक का कल्चर सीखने में परेशानी का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि वो ऐसा फील कर रहे थे कि जैसे वो झूठी पहचान जी रहा हूं. उन्होंने बताया कि उन्होंने आखिरी में बेहतरीन काम किया था और उन्हें प्रमोशन भी मिला था.
राहुल ने कोरोना काल के बाद से ही बिजनेस के अन्य विकल्प तलाशने शुरू कर दिए थे. उन्होंने जनवरी में पिछले साल नौकरी छोड़ी थी और अपना खुद का स्टार्ट अप शुरू किया है. इसका मकसद सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को बेहतरीन करियर देने में मदद करना है. इस दौरान ही उन्होंने यह भी बताया है कि उन्होंने जॉब छोड़ने के बाद यह सीखा कि इंजीनियरिंग के अलावा कितना कुछ किया जा सकता है.
-भारत एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…
Maha Kumbh 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रयागराज में रविवार को एक…
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद विवाद पर दिए गए…
भारत का GCC देशों के साथ व्यापार 2022-23 में $184.46 बिलियन तक पहुंचा, जो मजबूत…