Bharat Express

Cheapest 4G Phone: जियो ने दिवाली से पहले किया बड़ा धमाका, लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता 4जी फोन

Reliance Jio Cheapest Phone: रिलायंस जियो लगातार सस्ता इंटरनेट और मोबाइल सर्विसेज देने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाती रही है.

jio 4G Phone

फोटो- सोशल मीडिया

Cheapest 4G Phone: रिलायंस जियो अपने सस्ते इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क के लिए जाना जाता है. हाल ही में जियो अपने नई फाइबर स्पेस इंटरनेट तकनीक लेकर आया था. अब कंपनी ने बड़ा धमाका 4जी नेटवर्क यूजर्स के लिए किया है. जियो ने अब तक सबसे सस्ता 4जी फोन लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि इस फोन की कीमत महज 2,599 रुपये है.

बता दें कि दिवाली से पहले जियो का ये धमाका बजट फोन खरीदने वालों के लिए बेहद फायदे का सौदा बन सकता है. ये लेटेस्ट जियो फोन कई ऐप्स को सपोर्ट करता है लेकिन आखिर इस फोन की खासियत क्या है, चलिए आपको आज इससे रूबरू कराते हैं.

यह भी पढ़ें-Jio Space Fiber: आकाश अंबानी ने PM मोदी को दिखाया अंतरिक्ष से इंटरनेट का डेमो, जानें आखिर क्या है यह तकनीक

क्या है इस फोन के खास फीचर्स

इस सस्ते जियो फोन की स्क्रीन की बात करें तो इसमें 320×240 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली टीएफटी डिस्प्ले लगाई गई है. इसके अलावा इसमें भारतीय भाषाएं भी इनेबल करके रखी गई हैं. ऐसे में लोग इसमें 23 अलग-अलग भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अलावा फोन का बैटरी बैक अप भी जबरदस्त है क्योंकि यह फोन 1800 एमएएच की बैटरी के साथ ता है. बजट रेंज के इस जियो फोन में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. बता दें कि फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-Puja Special Train: दिवाली-छठ पर अब घर जाने में नहीं होगी परेशानी! चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

दिवाली से पहले बड़ा धमाका

फोन की एक खास बात यह भी है कि इसकी कीमत महज 2,599 रुपये है. आप इस फोन को JioMart की आधिकारिक साइट से खरीद सकते हैं. हालांकि अभी तक यह फोन जियो मार्ट पर लिस्ट नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-अब X से होगी वीडियो और ऑडियो कॉलिंग, जानें किन यूजर्स को मिलेगा फीचर और कैसे होगा इसका इस्तेमाल

फोन में ब्लूटूथ 5.3 के साथ ही 3.5एमएम जैक भी दिया गया है. इसके अलावा आप इस फोन पर रेडियो का भी मजा ले सकते हैं. ऐसे मे यह फोन बजट रेंज का फोन यूज करने वालों के लिए एक सॉलिड पैकेज बन सकता है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read